वॉशिंग्टन : अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस और और उनकी पत्नी करेन पेंस दोनों कोरोना वायरस के परीक्षण में नेगेटिव पाए गए हैं. इसके पहले देश के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी अपना कोरोना टेस्ट करा चुके हैं और वह भी नेगेटिव ही पाए गए थे.
इस बारे में उपराष्ट्रपति के प्रेस सचिव केटी मिलर ने ट्वीट करते हुए कहा कि परीक्षण रिपोर्ट में माइक पेंस और और उनकी पत्नी करेन पेंस दोनों निगेटिव पाए गए हैं.
उन्होंने कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी से देशभर में 26,000 से अधिक लोग संक्रमित हैं और 340 लोगों की मौत हो चुकी है. यह विषाणु अमेरिका के सभी 50 राज्यों और डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया के साथ-साथ प्यूर्टो रिको में भी फैल चुका है.
दरअसल, पेंस कार्यालय के एक सदस्य के कोरोनो वायरस परीक्षण में सकारात्मक आने के बाद पेंस ने कहा था कि वह और उनकी पत्नी शनिवार दोपहर बाद अपना कोरोना परीक्षण कराएंगे.
पेंस ने शनिवार को संवाददाताओं से कहा कि उनके कर्मचारी जो कोरोनो वायरस पॉजिटिव हैं, वह अच्छा काम कर रहे हैं. उनमें एक या डेढ़ दिन से हल्की ठंड जैसे लक्षण पाए गए थे.
पढ़ें - अमेरिका में वीजा विस्तार के लिए भारतीय दूतावास की USCIS से संपर्क की सलाह
पेंस ने कहा कि न तो उन्होंने और न ही राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्टाफ के किसी सदस्य से सीधे संपर्क किया था.
बता दें कि जॉन्स होप्किंस कोरोना वायरस ट्रैकर के अनुसार, दुनियाभर में 3,00,000 से अधिक लोग इस संक्रामक बीमारी की चपेट में आ चुके हैं और 13,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.