तपाचूला (मेक्सिको): दक्षिण मेक्सिको में 2,000 से अधिक शरणार्थी मुख्यत: मध्य अमेरिकी नागरिकों ने शनिवार को एक शहर से बाहर निकलना शुरू कर दिया, जहां वे कथित तौर पर फंसे हुए थे. शरणार्थी अमेरिकी सीमा की ओर जा रहे हैं और उन्हें रोकने की कोशिश में पुलिस के साथ उनकी मामूली झड़पें हुई जिसमें एक बच्चे को सिर में मामूली चोट आयी लेकिन इसके बावजूद शरणार्थी आगे की ओर बढ़ रहे हैं.
होंडुरास, अल सल्वाडोर और हैती के हजारों शरणार्थी आवश्यक कागजों के लिए दक्षिण तपाचूला शहर में इंतजार कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-प्रवासियों के जहाज मामले में इटली के पूर्व गृह मंत्री पर मुकदमा शुरू
इन दस्तावेजों से उन्हें यात्रा करने की अनुमति मिल सकती है लेकिन इस प्रक्रिया में देरी हो गयी है. तपाचूला से शनिवार को निकले शरणार्थियों में हैती के नागरिक शामिल नहीं हैं. हैती से हजारों शरणार्थी सितंबर में डेल रियो, टेक्सास में अमेरिकी सीमा पर पहुंचे थे.
(पीटीआई-भाषा)