मेक्सिको सिटी : मेक्सिको के उत्तरी-मध्य राज्य गुआनाजुआटो में हुई गोलीबारी में सात बंदूकधारी और नेशनल गार्ड के एक अधिकारी की मौत हो गई. घटना में एक अधिकारी घायल भी हुआ.
नेशनल गार्ड ने बताया कि इरापुआटो शहर में राजमार्ग के पास गश्त कर रहे नेशनल गार्ड के दल पर कुछ संदिग्धों ने गोलियां चलाईं, जिसका अधिकारियों ने मुंहतोड़ जवाब दिया.
गुआनाजुआटो अपेक्षाकृत शांतिपूर्ण कृषि एवं औद्योगिक राज्य है, लेकिन इस साल यहां मेक्सिको के अन्य राज्यों की तुलना में हत्या के काफी मामले सामने आए हैं.
पढ़ें : मेक्सिको बार में चली गोली, तीन भाईयों समेत पांच लोग की हत्या
यहां साल के पहले 11 महीने में हत्या के 3,211 मामले सामने आए हैं.