मेक्सिको सिटी : मेक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मेनुएल लोपेज ओब्राडोर ने रविवार को कहा कि वह कोविड-19 से पीड़ित हैं और उनमें इसके मामूली लक्षण हैं. ओब्राडोर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर यह जानकारी दी और कहा कि उनका उपचार चल रहा है.
ओब्राडोर ने ट्वीट कर लिखा, मुझे यह बताते हुए दुख हो रहा है कि मैं कोविड-19 से पीड़ित हूं. इसके लक्षण मामूली हैं और मेरा उपचार शुरू हो गया है. इसके पहले यह घोषणा हुई थी कि कोरोना वायरस के रूस निर्मित टीके स्पूतनिक वी खुराकों की आपूर्ति के बारे में सोमवार को ओब्राडोर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात करेंगे.
पढ़ें : 2023 में 5जी इंटरनेट सेवा शुरू करने की तैयारी में पाकिस्तान
मेक्सिको में कोरोना वायरस के 17 लाख से अधिक मामले हैं तथा यहां संक्रमण के कारण करीब 1,50,000 लोगों की मौत हो चुकी है.