ETV Bharat / international

मेक्सिको: लापता विमान का मलबा मिला, 14 लोगों के मरने की आशंका - मॉन्टेरे

उत्तरी मेक्सिको में लॉस वेगास से मॉन्टेरे जा रहे एक निजी विमान का मलबा बरामद हुआ है. कोआहिला राज्य के ऊपर उड़ान भरते वक्त विमान का संपर्क टूट गया था. हादसे में 14 लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है.

कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : May 7, 2019, 1:57 PM IST

टोरियोन: सोमवार को उत्तरी मेक्सिको में लॉस वेगास से मॉन्टेरे जा रहे एक निजी विमान का मलबा बरामद हुआ है.

इलाके का जायजा ले रहे एक अधिकारी ने बताया कि यह विमान कुछ समय पहले लापता हो गया था. इस विमान में 14 लोगों के सवार होने की आशंका जताई जा रही है.

हवाई यातायात नियंत्रकों का कहना है कि रविवार शाम को बोम्बार्डियर चैलेंजर 601 विमान उत्तरी मेक्सिको के कोआहिला राज्य के ऊपर उड़ान भरते हुए अचानक बहुत ऊंचाई पर चला गया. जिसके कारण विमान से उनका संपर्क टूट गया.

इलाके का जायजा ले रहे अधिकारी को सोमवार को एक विमान का मलबा मिला था जो लापता हुए विमान से मेल खा रहा है.

पढ़ें- मॉस्को: आग का गोला बना विमान, 41 की मौत

कोआहिला में मोनक्लोवा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के प्रमुख ने कहा 'हर चीज से लगता है कि यह वही विमान है, जो लापता हो गया था.'

उन्होंने स्थानीय टीवी चैनल मल्टीमीडियोस को बताया कि विमान में 11 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे.

हम आपात कर्मियों का मौके पर पहुंचने का इंतजार कर रहे हैं ताकि विमान के पंजीकरण संख्या की पुष्टि हो सकें.

टोरियोन: सोमवार को उत्तरी मेक्सिको में लॉस वेगास से मॉन्टेरे जा रहे एक निजी विमान का मलबा बरामद हुआ है.

इलाके का जायजा ले रहे एक अधिकारी ने बताया कि यह विमान कुछ समय पहले लापता हो गया था. इस विमान में 14 लोगों के सवार होने की आशंका जताई जा रही है.

हवाई यातायात नियंत्रकों का कहना है कि रविवार शाम को बोम्बार्डियर चैलेंजर 601 विमान उत्तरी मेक्सिको के कोआहिला राज्य के ऊपर उड़ान भरते हुए अचानक बहुत ऊंचाई पर चला गया. जिसके कारण विमान से उनका संपर्क टूट गया.

इलाके का जायजा ले रहे अधिकारी को सोमवार को एक विमान का मलबा मिला था जो लापता हुए विमान से मेल खा रहा है.

पढ़ें- मॉस्को: आग का गोला बना विमान, 41 की मौत

कोआहिला में मोनक्लोवा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के प्रमुख ने कहा 'हर चीज से लगता है कि यह वही विमान है, जो लापता हो गया था.'

उन्होंने स्थानीय टीवी चैनल मल्टीमीडियोस को बताया कि विमान में 11 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे.

हम आपात कर्मियों का मौके पर पहुंचने का इंतजार कर रहे हैं ताकि विमान के पंजीकरण संख्या की पुष्टि हो सकें.

ZCZC
PRI GEN INT
.TORREON FGN2
MEXICO-AVIATION-ACCIDENT
Private jet crashes in Mexico, 14 feared dead
          Torreon, May 7 (AFP) The wreckage of a private jet that was flying from Las Vegas to Monterrey, in northern Mexico, was found Monday, an official said, after the plane disappeared with 14 people believed to be on board.
          Air-traffic controllers said they lost contact with the Bombardier Challenger 601 jet on Sunday evening, after it abruptly lost altitude over the state of Coahuila, in northern Mexico.
          Authorities flying over the area Monday spotted wreckage whose characteristics matched that of the missing jet.
          "Everything indicates it is the plane" that went missing, said Miguel Villarreal, head of the Monclova International Airport in Coahuila.
          "The flight plan reported there were 11 passengers on board, plus the crew. We are waiting for (emergency workers) to reach the site to confirm the plane's registration number," he told local TV station Multimedios.
          According to Mexican media reports, authorities believe there were three crew members on the flight, and that the charter jet was flying a group of passengers back from Saturday night's middleweight title fight in Las Vegas, in which Mexican boxer Saul "Canelo" Alvarez defeated Daniel Jacobs of the United States.
          Images of the wreckage on Mexican TV showed the plane's wings and tail on the ground, surrounded by the charred and shattered remains of the rest of the fuselage. (AP)
IND
IND
05070334
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.