कैलिफोर्निया : कैलिफोर्निया के झील ताहो बेसिन (Lake Tahoe Basin) के आसपास लगी भीषण आग से संकट और ज्यादा गहरा गया है. दमकल अधिकारियों ने ताहो बेसिन के आसपास और अधिक निकासी का आदेश दिया, क्योंकि दो सप्ताह पुरानी आग ने ताहो झील के आसपास के खतरे वाले इलाके का रुख कर लिया है. तेज हवाओं के कारण आग और भड़कती हुई दिखी. ताहो बेसिन के दक्षिण-पश्चिम में कुछ ही मील की दूरी पर पहाड़ों से आग की लपटें उठीं.
उत्तरी कैलिफोर्निया के कुछ इलाके इतने ऊबड़-खाबड़ हैं कि दमकल के चालक दल को आग वाली जगहों पर पहुंचने में काफी कठिनाई हो रही है. उत्तरी सिएरा में सोमवार और मंगलवार के लिए गंभीर आग की स्थिति के लिए चेतावनी जारी की गई थी. कैलिफोर्निया के वानिकी और अग्नि सुरक्षा विभाग ने बताया कि अभी महज 25 प्रतिशत तक के इलाके में ही आग पर काबू पाया गया है.
इससे पहले अगस्त के दूसरे सप्ताह में भी कैलिफोर्निया में आग लगने की खबर सामने आई थी. इसमें बताया गया था कि जंगल में फैल रही आग के कारण करीब 900 मकान और अन्य इमारतें क्षतिग्रस्त हुए. 'डिक्सी फायर' से उत्तरी सिएरा नेवादा में 12 से अधिक छोटे पर्वतीय और ग्रामीण समुदायों में 14,000 से अधिक इमारतों को भी नुकसान पहुंचा था.
पढ़ें- कैलिफोर्निया में लगी आग में करीब 900 इमारतें क्षतिग्रस्त
आग को 'डिक्सी फायर' नाम उस सड़क के नाम पर दिया गया है जहां आग लगनी शुरू हुई थी.
(एपी)