ETV Bharat / international

कोविड-19 : प्रसार को रोकने के लिए मास्क और वेंटिलेशन ज्यादा कारगर, जानें कैसे - मास्क, वेंटिलेशन

कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए शारीरिक दूरी से कहीं ज्यादा कारगर मास्क और बेहतर वेंटिलेशन व्यवस्था है. एक नए अध्ययन में यह दावा किया गया है.

कोविड-19
कोविड-19
author img

By

Published : Apr 6, 2021, 4:59 PM IST

वॉशिंगटन : कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए शारीरिक दूरी से कहीं ज्यादा कारगर मास्क और बेहतर वेंटिलेशन व्यवस्था है. एक नए अध्ययन में यह दावा किया गया है.

फिजिक्स ऑफ फ्लुइड्स पत्रिका में प्रकाशित अनुसंधान के मुताबिक, अनुसंधानकर्ताओं ने विद्यार्थियों और एक शिक्षक के साथ एक कक्षा का कंप्यूटर मॉडल तैयार किया है.

इसके बाद अनुसंधानकर्ताओं ने हवा के प्रवाह और बीमारी के प्रसार के संबंध में नमूना तैयार किया और हवा से संक्रमण फैलने के खतरे को मापा.

कक्षा का मॉडल 709 वर्ग फुट का था, जिसमें नौ फुट ऊंची छत थी. यह किसी छोटे आकार वाली कक्षा के समान थी.

अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ सेंट्रल फ्लोरिडा में सहायक प्राध्यापक माइकल किनजेल ने कहा, 'यह अनुसंधान महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह आंतरिक वातावरण में सुरक्षा को हम कैसे समझ रहे हैं इस पर मार्गदर्शन करता है.'

किनजेल ने कहा, 'अध्ययन में पाया गया कि हवा से होने वाले प्रसार को रोकने के लिए छह फुट की दूरी की जरूरत नहीं है, जब आपने मास्क लगाया हो.'

अनुसंधानकर्ताओं के मुताबिक, अध्ययन दर्शाता है कि प्रसार काे राेकने के लिए शारीरिक दूरी से ज्यादा महत्वपूर्ण मास्क है. जो इस बात पर जोर देता है कि स्कूलों या अन्य स्थानों पर क्षमता बढ़ाने के लिए मास्क को आवश्यक बनाने पर जाेर देने की कितनी जरूरत है.

वॉशिंगटन : कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए शारीरिक दूरी से कहीं ज्यादा कारगर मास्क और बेहतर वेंटिलेशन व्यवस्था है. एक नए अध्ययन में यह दावा किया गया है.

फिजिक्स ऑफ फ्लुइड्स पत्रिका में प्रकाशित अनुसंधान के मुताबिक, अनुसंधानकर्ताओं ने विद्यार्थियों और एक शिक्षक के साथ एक कक्षा का कंप्यूटर मॉडल तैयार किया है.

इसके बाद अनुसंधानकर्ताओं ने हवा के प्रवाह और बीमारी के प्रसार के संबंध में नमूना तैयार किया और हवा से संक्रमण फैलने के खतरे को मापा.

कक्षा का मॉडल 709 वर्ग फुट का था, जिसमें नौ फुट ऊंची छत थी. यह किसी छोटे आकार वाली कक्षा के समान थी.

अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ सेंट्रल फ्लोरिडा में सहायक प्राध्यापक माइकल किनजेल ने कहा, 'यह अनुसंधान महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह आंतरिक वातावरण में सुरक्षा को हम कैसे समझ रहे हैं इस पर मार्गदर्शन करता है.'

किनजेल ने कहा, 'अध्ययन में पाया गया कि हवा से होने वाले प्रसार को रोकने के लिए छह फुट की दूरी की जरूरत नहीं है, जब आपने मास्क लगाया हो.'

अनुसंधानकर्ताओं के मुताबिक, अध्ययन दर्शाता है कि प्रसार काे राेकने के लिए शारीरिक दूरी से ज्यादा महत्वपूर्ण मास्क है. जो इस बात पर जोर देता है कि स्कूलों या अन्य स्थानों पर क्षमता बढ़ाने के लिए मास्क को आवश्यक बनाने पर जाेर देने की कितनी जरूरत है.

इसे भी पढ़ें : मेक्सिको के राष्ट्रपति ने कहा- कोविड-19 रोधी टीके की जरूरत नहीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.