मैक्सिकः मैक्सिको के दक्षिणपूर्वी क्षेत्र में स्थित एक बार में कुछ लोग जश्न मनाने गए थे लेकिन पल भर में ही उनका जश्न मातम में बदल गया. बार में आए बंदूकधारियों ने पांच लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. यह जानकारी अधिकारियों ने दी.
अधिकारियों ने बताया कि यह घटना रात को उस समय हुई जब देश स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रहा था.
तबास्को की खाड़ी तटीय राज्य में अभियोजक कार्यालय ने एक बयान में बताया कि सभी पीड़ित पुरुष थे और इनमें से तीन भाई थे.
पढ़ेंः बेटी की शादी के दिन बाप ने उड़ाया घर, मौत को पुलिस ने आत्महत्या बताया
राज्य नागरिक सुरक्षा प्राधिकरण ने बताया कि घटना में छह लोग घायल भी हुए हैं इनमें से दो अस्पताल में भर्ती है.