काराकस: वेनेजुएला की एक जेल में शुक्रवार को हथियारबंद कैदियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प में कम से कम 23 कैदी मारे गए.
कैदियों के एक अधिकार समूह ने जानकारी दी कि वेनेजुएलन प्रिजन ऑब्जरवेटरी के हुम्ब्रेतो प्रादो ने बताया कि सामान छीन लिए जाने के डर से कैदियों ने जेल अधिकारियों को अंदर घुसने नहीं दिया. उस वक्त कई कैदियों के पास हथियार थे.
पढ़ें- सात महीने से अमेरिका में ईरानी वैज्ञानिक, बंधक बनाने का आरोप
उन्होंने बताया कि झड़प में कम से कम 18 सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं. जेल में एक विस्फोट होने की भी सूचना है.
बता दें कि वेनेजुएला की जेलों में होने वाली झड़पों में 2017 से अभी तक 130 से ज्यादा कैदियों की मौत हो चुकी है.