ETV Bharat / international

बेटी की शादी के दिन बाप ने उड़ाया घर, मौत को पुलिस ने आत्महत्या बताया - owner blows up house in pittsburgh

अमेरिका के पिट्सबर्ग में अपनी बेटी की शादी के दिन एक व्यक्ति ने अपना घर धमाका करके उड़ा दिया. पुलिस इसे एक आत्महत्या का मामला बता रही है. साथ ही पुलिस ने यह भी बताया कि वह पहले भी उस घर में जा चुके थे. जाने पूरा मामला

प्रतिकात्मक चित्र
author img

By

Published : Sep 15, 2019, 8:10 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 6:11 PM IST

वाशिंगटनः अमेरिका के ऐजवुड में एक व्यक्ति ने अपने घर को घमाका करके उड़ा दिया. खबरों से पता चला कि जिस दिन यह घटना हुई उस दिन उसकी बेटी की शादी थी. हादसे में एक व्यक्ति के मारे जाने की खबर है.

अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि शनिवार देर रात घर के मलबे में से घर के मालिक का शव बरामद किया गया. पुलिस ने इस मौत को आत्महत्या बताया है.

पुलिस अभी भी धमाके के कारण की जांच कर रही है. पुलिस चीफ रॉबर्ट पेयन ने मीडिया को बताया कि घर के सभी लोग शादी के कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. लिहाजा घर में कोई भी नहीं था.

पढ़ें-अमेरिका में मकान का बहुमंजिला डेक टूटा, कम से कम 22 लोग घायल

पड़ोसियों ने जानकारी दी कि धमाके के पहले घर का मालिक घर के सामने वाले यार्ड में था. लेकिन धमाके के बाद कई घंटों तक उसका कोई पता नहीं चला था.

पुलिस ने एक अहम जानकारी देते हुए बताया कि वह पहले भी उस घर में मानसिक बिमारी से संबंधित घरेलू मुद्दों को लेकर जा चुके थे.

वाशिंगटनः अमेरिका के ऐजवुड में एक व्यक्ति ने अपने घर को घमाका करके उड़ा दिया. खबरों से पता चला कि जिस दिन यह घटना हुई उस दिन उसकी बेटी की शादी थी. हादसे में एक व्यक्ति के मारे जाने की खबर है.

अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि शनिवार देर रात घर के मलबे में से घर के मालिक का शव बरामद किया गया. पुलिस ने इस मौत को आत्महत्या बताया है.

पुलिस अभी भी धमाके के कारण की जांच कर रही है. पुलिस चीफ रॉबर्ट पेयन ने मीडिया को बताया कि घर के सभी लोग शादी के कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. लिहाजा घर में कोई भी नहीं था.

पढ़ें-अमेरिका में मकान का बहुमंजिला डेक टूटा, कम से कम 22 लोग घायल

पड़ोसियों ने जानकारी दी कि धमाके के पहले घर का मालिक घर के सामने वाले यार्ड में था. लेकिन धमाके के बाद कई घंटों तक उसका कोई पता नहीं चला था.

पुलिस ने एक अहम जानकारी देते हुए बताया कि वह पहले भी उस घर में मानसिक बिमारी से संबंधित घरेलू मुद्दों को लेकर जा चुके थे.

ZCZC
PRI ESPL INT
.EDGEWOOD FES14
US-WEDDING-BLAST
Police: Owner blew up house on his daughter's wedding day
         Edgewood, Sep 15 (AP) Police say they believe a homeowner blew up his house near Pittsburgh on his daughter's wedding day.
         Authorities tell television station KDKA that the owner's body was recovered from the rubble late Saturday. Police say his death has been ruled a suicide.
         Officials are still investigating the cause of the explosion. Police Chief Robert Payne tells the Pittsburgh Post-Gazette that most of the family was out of the house for the wedding.
         Neighbors had reported the homeowner was in his front yard shortly before the blast, but for several hours he couldn't be accounted for.
Police say they had been to the home previously for domestic issues related to mental illness. (AP)

NSA
09150943
NNNN
Last Updated : Sep 30, 2019, 6:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.