ETV Bharat / international

हवाई में 5.3 तीव्रता का भूकंप, सुनामी का अंदेशा नहीं - राष्ट्रीय मौसम सेवा

हवाई के बिग आईलैंड (हवाई) के पश्चिमी हिस्से में 5.3 तीव्रता का भूकंप आया है. यह भूकंप जमीन से करीब 16 किलोमीटर की गहराई में आया.

कॉन्सेप्ट.
author img

By

Published : Apr 14, 2019, 3:28 PM IST

केलुआ कोना (हवाई) : अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण ने बताया कि हवाई के बिग आईलैंड (हवाई) के पश्चिमी हिस्से में शनिवार को 5.3 तीव्रता का भूकंप आया.

एजेंसी ने बताया कि यह भूकंप शाम करीब पांच बजे आया और इसका केंद्र केलुआ कोना से 24 किलोमीटर दूर दक्षिणपश्चिम में था.

यह भूकंप जमीन से करीब 16 किलोमीटर की गहराई में आया.

पढ़ेंः सूडान: सड़कों पर उतर आई जनता, लोकतांत्रिक सरकार की मांग

राष्ट्रीय मौसम सेवा के प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने कहा कि सुनामी का कोई अंदेशा नहीं है.

केंद्र ने कहा कि द्वीप के कुछ हिस्सों को तेज झटके महसूस हुए होंगे.

‘हवाई न्यूज नाउ’ की खबर के मुताबिक ‘हवाई इलेक्ट्रिक लाइट’ ने ट्वीट किया कि वाइकालोआ में 3,300 उपभोक्ताओं को बिजली की आपूर्ति नहीं हो पा रही है.

सिविल डिफेंस के अधिकारियों ने ‘हवाई न्यूज नाउ’ को बताया कि भूकंप की वजह से एक बड़ी चट्टान हाईवे 19 क्वीन काहुमानू पर आकर गिर गई है.

केलुआ कोना (हवाई) : अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण ने बताया कि हवाई के बिग आईलैंड (हवाई) के पश्चिमी हिस्से में शनिवार को 5.3 तीव्रता का भूकंप आया.

एजेंसी ने बताया कि यह भूकंप शाम करीब पांच बजे आया और इसका केंद्र केलुआ कोना से 24 किलोमीटर दूर दक्षिणपश्चिम में था.

यह भूकंप जमीन से करीब 16 किलोमीटर की गहराई में आया.

पढ़ेंः सूडान: सड़कों पर उतर आई जनता, लोकतांत्रिक सरकार की मांग

राष्ट्रीय मौसम सेवा के प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने कहा कि सुनामी का कोई अंदेशा नहीं है.

केंद्र ने कहा कि द्वीप के कुछ हिस्सों को तेज झटके महसूस हुए होंगे.

‘हवाई न्यूज नाउ’ की खबर के मुताबिक ‘हवाई इलेक्ट्रिक लाइट’ ने ट्वीट किया कि वाइकालोआ में 3,300 उपभोक्ताओं को बिजली की आपूर्ति नहीं हो पा रही है.

सिविल डिफेंस के अधिकारियों ने ‘हवाई न्यूज नाउ’ को बताया कि भूकंप की वजह से एक बड़ी चट्टान हाईवे 19 क्वीन काहुमानू पर आकर गिर गई है.

ZCZC
PRI ESPL INT
.KAILUA-KONA FES18
US-HAWAII-QUAKE
Magnitude 5.3 earthquake hits Hawaii; no risk of tsunami
         Kailua-Kona (Hawaii), Apr 14 (AP) A magnitude 5.3 earthquake hit the west side of the Big Island of Hawaii on Saturday, the US Geological Survey said.
         The quake hit about 5 pm and had an epicentre about 15 miles (24 kilometers) southwest of Kailua-Kona, a city of nearly 12,000 people on the island's west coast, the agency said.
         The earthquake had a depth of about 10 miles (16 kilometers).
         There is no danger of a tsunami, the Pacific Tsunami Warning Center of the National Weather Service said.
         Parts of the island may have experienced strong shaking, the center said. The US Geological Survey says it has received 894 responses from people saying they had felt the earthquake.
         Hawaii Electric Light tweeted that about 3,300 customers were without power in the community of Waikoloa, Hawaii News Now reported. Crews were working to restore power.
         Civil Defense officials told Hawaii News Now that the earthquake caused a large boulder to come down on Highway 19-Queen Kaahumanu at the Hapuna Junction.
         The news agency also reports that Captain Cook resident Elizabeth Cano said on Facebook that her whole house shook in the quake.
         "I'm still cleaning up broken glass," she said. (AP)

RS
04141316
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.