ETV Bharat / international

‘बेवरली हिल्स 90210’ के अभिनेता ल्यूक पेरी का निधन - beverly hills

टेलीविजन की दुनिया में 90 के दशक में ‘बेवरली हिल्स 90210’ से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले अभिनेता ल्यूक पेरी का निधन हो गया है. वह 52 वर्ष के थे. अभिनेता को पिछले सप्ताह आघात होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

ल्यूक पेरी
author img

By

Published : Mar 5, 2019, 8:56 PM IST

लॉस एंजिलिस: पेरी के प्रतिनिधि अर्नोल्ड रॉबिन्सन ने ‘हॉलीवुड रिपोर्टर’ से कहा कि आखिरी वक्त में अभिनेता के परिवार वाले उनके पास मौजूद थे.

रॉबिन्सन ने कहा, ‘ बच्चे जैक और सोफी, मंगेतर वेंडी मैडिसन बाउर, पूर्व पत्नी मिनी शार्प, मां एन बेनेट, सौतेले पिता स्टीव बेनेट, भाई टोनी पेरी, बहन एमी कोडर सहित परिवार के अन्य करीबी सदस्य और दोस्त उनके पास ही मौजूद थे.’

उन्होंने कहा कि परिवार विश्वभर से मिल रही संवेदनाओं और प्रार्थनाओं का सम्मान करता है और साथ ही दुख की इस घड़ी में सभी से उनकी निजता का सम्मान करने की अपील करता है. इसके अलावा अभी कोई अतिरिक्त जानकारी नहीं दी जाएगी.

ल्यूक पेरी का जन्म 11 अक्टूबर 1966 को ओहायो में हुआ था. सीरीज ‘लविंग’ और ‘अनदर वर्ल्ड’ के कुछ हिस्सों में नजर आए पेरी को उनकी अदाकारी के लिए काफी सराहना मिली लेकिन लोगों के दिलों में जगह उन्होंने टीवी शो ‘बेवरली हिल्स 90210’ से बनाई, जिसने 1990 से 2000 तक छोटे पर्दे पर धूम मचाई. इसमें पेरी ने ब्रूडिंग, हाईस्कूल के छात्र डायलन मैके की भूमिका निभाई थी.

undefined

पेरी के निधन की खबर आते ही हॉलीवुड सहित विभिन्न क्षेत्रों के लोगों ने दुख प्रकट किया.

इस बीच, पेरी के निधन के बाद ‘रिवेरडेल’ के नए संस्करण की शूटिंग भी बीच में रुक गई है . इसके पहले दो संस्करण क्रमश: 2017 और 2018 में आए थे और तीसरे संस्करण का सबको इंतजार था. पेरी इसमें फ्रेड एंड्रयूज की भूमिका निभा रहे थे.

लॉस एंजिलिस: पेरी के प्रतिनिधि अर्नोल्ड रॉबिन्सन ने ‘हॉलीवुड रिपोर्टर’ से कहा कि आखिरी वक्त में अभिनेता के परिवार वाले उनके पास मौजूद थे.

रॉबिन्सन ने कहा, ‘ बच्चे जैक और सोफी, मंगेतर वेंडी मैडिसन बाउर, पूर्व पत्नी मिनी शार्प, मां एन बेनेट, सौतेले पिता स्टीव बेनेट, भाई टोनी पेरी, बहन एमी कोडर सहित परिवार के अन्य करीबी सदस्य और दोस्त उनके पास ही मौजूद थे.’

उन्होंने कहा कि परिवार विश्वभर से मिल रही संवेदनाओं और प्रार्थनाओं का सम्मान करता है और साथ ही दुख की इस घड़ी में सभी से उनकी निजता का सम्मान करने की अपील करता है. इसके अलावा अभी कोई अतिरिक्त जानकारी नहीं दी जाएगी.

ल्यूक पेरी का जन्म 11 अक्टूबर 1966 को ओहायो में हुआ था. सीरीज ‘लविंग’ और ‘अनदर वर्ल्ड’ के कुछ हिस्सों में नजर आए पेरी को उनकी अदाकारी के लिए काफी सराहना मिली लेकिन लोगों के दिलों में जगह उन्होंने टीवी शो ‘बेवरली हिल्स 90210’ से बनाई, जिसने 1990 से 2000 तक छोटे पर्दे पर धूम मचाई. इसमें पेरी ने ब्रूडिंग, हाईस्कूल के छात्र डायलन मैके की भूमिका निभाई थी.

undefined

पेरी के निधन की खबर आते ही हॉलीवुड सहित विभिन्न क्षेत्रों के लोगों ने दुख प्रकट किया.

इस बीच, पेरी के निधन के बाद ‘रिवेरडेल’ के नए संस्करण की शूटिंग भी बीच में रुक गई है . इसके पहले दो संस्करण क्रमश: 2017 और 2018 में आए थे और तीसरे संस्करण का सबको इंतजार था. पेरी इसमें फ्रेड एंड्रयूज की भूमिका निभा रहे थे.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.