वॉशिंगटन : व्हाइट हाउस ने दुनिया के साथ कोविड-19 टीके साझा करने की अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की योजना का बृहस्पतिवार को अनावरण किया. बाइडेन प्रशासन की इस योजना के तहत 75 प्रतिशत अतिरिक्त खुराकें संयुक्त राष्ट्र के सहयोग से चलाई जा रही 'कोवैक्स' पहल के जरिए आपूर्ति की जाएंगी.
व्हाइट हाउस ने पूर्व में कहा था कि उसका इरादा टीके की आठ करोड़ खुराकें जून अंत तक दुनिया के साथ साझा करने का है. बाइडन प्रशासन ने कहा है कि 25 प्रतिशत अतिरिक्त खुराकें आपात स्थिति और सहयोगी देशों को सीधे भेजने के लिए सुरक्षित रखी जाएंगी.
ये भी पढे़ं : अमेरिका ने जताई चिंता, चीन ने कंबोडिया के साथ संबंधों का किया बचाव
अमेरिका में टीके की मांग कम होने के बीच यह बहुप्रतीक्षित योजना शुरू की गयी है. अमेरिका में 63 प्रतिशत से ज्यादा वयस्कों को टीके की कम से कम एक खुराक लग चुकी है, वहीं दुनिया में टीके को लेकर गैरबराबरी दिख रही है.
(पीटीआई-भाषा)