ETV Bharat / international

अमेरिकी इतिहास का एक नया अध्याय लिखने को तैयार : कमला हैरिस - उपराष्ट्रपति कमला हैरिस

अमेरिका की नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने कहा है कि बाइडेन प्रशासन की पहली प्रथामिकता कामकाजी परिवारों को लाभ पहुंचाने वाली अर्थव्यवस्था का निर्माण पर होगी. हैरिस ने ट्वीट कर कहा कि बाइडेन और वह राष्ट्र के इतिहास का एक और नया अध्याय लिखने को तैयार हैं.

kamala-harris
कमला हैरिस
author img

By

Published : Nov 10, 2020, 8:21 PM IST

वॉशिंगटन : अमेरिका की नवनिर्वाचित उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस ने कहा कि वह और नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन अमेरिका के इतिहास का एक नया अध्याय लिखने को तैयार हैं और इसकी शुरुआत वे कामकाजी परिवारों को लाभ पहुंचाने वाली अर्थव्यवस्था का निर्माण करने के साथ करेंगे.

बाइडेन के दल द्वारा रविवार को वेबसाइट पर जारी की गई सूची में कोविड-19 वैश्विक महामारी से निपटना, अर्थव्यवस्था बेहतर करना, नस्लीय समानता और जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दे उनकी प्रथम चार प्राथमिकताओं में से हैं.

हैरिस ने सोमवार को ट्वीट किया कि बाइडेन और मैं राष्ट्र के इतिहास का एक और नया अध्याय लिखने को तैयार हैं.

बाइडेन-हैरिस प्रशासन की प्राथमिकताओं की सूची जारी करते हुए उन्होंने कहा पहले दिन से, हम कामकाजी परिवारों को लाभ पहुंचाने वाली अर्थव्यवस्था का निर्माण करेंगे.

बाइडेन-हैरिस प्रशासन की शीर्ष प्राथमिकताएं

बाइडेन की टीम ने रविवार को जानकारी दी कि बाइडेन-हैरिस प्रशासन के लिए कोविड-19 महामारी से निपटना, आर्थिक संकट से उबरना, नस्ली भेदभाव दूर करना और जलवायु परिवर्तन का मुद्दा उनकी शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल होगा. निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन और निर्वाचित उपराष्ट्रपति कमला हैरिस हर चीज को 'पहले से बेहतर' बनाने के लिए तैयारी में जुट गए हैं.

बाइडेन की टीम ने वेबसाइट पर अपनी प्राथमिकताएं दिखाई हैं, जिनमें आगामी प्रशासन चार क्षेत्रों पर मुख्य रूप से कार्य करेगा- कोविड-19, आर्थिक पुनर्बहाली, नस्ली समानता और जलवायु परिवर्तन.

उनकी टीम ने अगले प्रशासन के लिए प्राथमिकताएं गिनाते हुए बताया कि पहले जिन क्षेत्रों में काम हुए हम महज उन्हीं पर फिर से काम नहीं करने जा रहे हैं. यह हमारे लिए पहले से बेहतर बनाने का अवसर है.

टीम ने कहा कि निर्वाचित राष्ट्रपति बाइडेन और निर्वाचित उपराष्ट्रपति हैरिस के समक्ष महामारी, आर्थिक संकट, नस्ली समानता और जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दे हैं. टीम पहले दिन से ही इन चुनौतियों पर काम करेगी.

बयान में यह भी कहा गया है कि पद की शपथ लेते ही बाइडेन और हैरिस महामारी संकट से निपटने की आवश्यकता पर बल देंगे.

यह भी पढ़ें- जीत के बाद बाइडेन- सबको साथ लेकर चलेंगे, ट्रंप को कहा- आप मेरे दुश्मन नहीं

अमेरिका दुनिया में कोरोना वायरस महामारी से सर्वाधिक बुरी तरह प्रभावित देशों में शामिल है और यहां संक्रमण के 98 लाख से अधिक मामले हैं और वायरस से दो लाख 37 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

टीम ने कहा कि संकट के इस समय में निर्वाचित राष्ट्रपति बाइडेन के लिए लाखों अच्छी नौकरियां देने, कामगारों के लिए संगठनों को आसानी से संयोजित करने और अमेरिका के कामकाजी परिवारों को उपकरण, विकल्प तथा स्वतंत्रता मुहैया कराना है, ताकि वे बेहतर तरीके से फिर से काम कर सकें.

टीम ने यह भी कहा कि अर्थव्यवस्था ज्यादा जीवंत और ज्यादा शक्तिशाली तभी बनेगी, जब हर नागरिक इसमें शामिल होगा. एक ऐसी अर्थव्यवस्था जिसमें अश्वेत, लैटिन, एशियाई मूल के अमेरिकी नागरिक और प्रशांत महाद्वीप के लोग शामिल होंगे और अमेरिका के निवासी कामगारों तथा परिवारों को इसमें पूरी भागीदारी दी जाएगी.

टीम ने कहा कि निर्वाचित राष्ट्रपति जलवायु आपातकाल से निपटने में दुनिया का नेतृत्व करेंगे.

वॉशिंगटन : अमेरिका की नवनिर्वाचित उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस ने कहा कि वह और नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन अमेरिका के इतिहास का एक नया अध्याय लिखने को तैयार हैं और इसकी शुरुआत वे कामकाजी परिवारों को लाभ पहुंचाने वाली अर्थव्यवस्था का निर्माण करने के साथ करेंगे.

बाइडेन के दल द्वारा रविवार को वेबसाइट पर जारी की गई सूची में कोविड-19 वैश्विक महामारी से निपटना, अर्थव्यवस्था बेहतर करना, नस्लीय समानता और जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दे उनकी प्रथम चार प्राथमिकताओं में से हैं.

हैरिस ने सोमवार को ट्वीट किया कि बाइडेन और मैं राष्ट्र के इतिहास का एक और नया अध्याय लिखने को तैयार हैं.

बाइडेन-हैरिस प्रशासन की प्राथमिकताओं की सूची जारी करते हुए उन्होंने कहा पहले दिन से, हम कामकाजी परिवारों को लाभ पहुंचाने वाली अर्थव्यवस्था का निर्माण करेंगे.

बाइडेन-हैरिस प्रशासन की शीर्ष प्राथमिकताएं

बाइडेन की टीम ने रविवार को जानकारी दी कि बाइडेन-हैरिस प्रशासन के लिए कोविड-19 महामारी से निपटना, आर्थिक संकट से उबरना, नस्ली भेदभाव दूर करना और जलवायु परिवर्तन का मुद्दा उनकी शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल होगा. निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन और निर्वाचित उपराष्ट्रपति कमला हैरिस हर चीज को 'पहले से बेहतर' बनाने के लिए तैयारी में जुट गए हैं.

बाइडेन की टीम ने वेबसाइट पर अपनी प्राथमिकताएं दिखाई हैं, जिनमें आगामी प्रशासन चार क्षेत्रों पर मुख्य रूप से कार्य करेगा- कोविड-19, आर्थिक पुनर्बहाली, नस्ली समानता और जलवायु परिवर्तन.

उनकी टीम ने अगले प्रशासन के लिए प्राथमिकताएं गिनाते हुए बताया कि पहले जिन क्षेत्रों में काम हुए हम महज उन्हीं पर फिर से काम नहीं करने जा रहे हैं. यह हमारे लिए पहले से बेहतर बनाने का अवसर है.

टीम ने कहा कि निर्वाचित राष्ट्रपति बाइडेन और निर्वाचित उपराष्ट्रपति हैरिस के समक्ष महामारी, आर्थिक संकट, नस्ली समानता और जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दे हैं. टीम पहले दिन से ही इन चुनौतियों पर काम करेगी.

बयान में यह भी कहा गया है कि पद की शपथ लेते ही बाइडेन और हैरिस महामारी संकट से निपटने की आवश्यकता पर बल देंगे.

यह भी पढ़ें- जीत के बाद बाइडेन- सबको साथ लेकर चलेंगे, ट्रंप को कहा- आप मेरे दुश्मन नहीं

अमेरिका दुनिया में कोरोना वायरस महामारी से सर्वाधिक बुरी तरह प्रभावित देशों में शामिल है और यहां संक्रमण के 98 लाख से अधिक मामले हैं और वायरस से दो लाख 37 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

टीम ने कहा कि संकट के इस समय में निर्वाचित राष्ट्रपति बाइडेन के लिए लाखों अच्छी नौकरियां देने, कामगारों के लिए संगठनों को आसानी से संयोजित करने और अमेरिका के कामकाजी परिवारों को उपकरण, विकल्प तथा स्वतंत्रता मुहैया कराना है, ताकि वे बेहतर तरीके से फिर से काम कर सकें.

टीम ने यह भी कहा कि अर्थव्यवस्था ज्यादा जीवंत और ज्यादा शक्तिशाली तभी बनेगी, जब हर नागरिक इसमें शामिल होगा. एक ऐसी अर्थव्यवस्था जिसमें अश्वेत, लैटिन, एशियाई मूल के अमेरिकी नागरिक और प्रशांत महाद्वीप के लोग शामिल होंगे और अमेरिका के निवासी कामगारों तथा परिवारों को इसमें पूरी भागीदारी दी जाएगी.

टीम ने कहा कि निर्वाचित राष्ट्रपति जलवायु आपातकाल से निपटने में दुनिया का नेतृत्व करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.