ETV Bharat / international

वेनेजुएला: खुफिया एजेंटों ने गुइदो के शीर्ष सहयोगी को किया गिरफ्तार - edger janbrano

वेनेजुएला में खुफिया एजेंटों ने विपक्ष के बहुमत वाली नेशनल असेम्बली के उपनेता एदगर जम्ब्रानो को गिरफ्तार किया है. उन्होंने एदगर को असफल विद्रोह का समर्थन करने के आरोप में हिरासत में लिया.

कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : May 9, 2019, 2:52 PM IST

काराकस: वेनेजुएला में खुफिया एजेंटों ने विपक्ष के बहुमत वाली नेशनल असेम्बली के उपनेता को गिरफ्तार किया. जिसकी विपक्ष के नेता जुआन गुइदो ने तत्काल निंदा की है.

बता दें, खुफिया एजेंटों ने नेशनल असेम्बली के उपनेता एदगर जम्ब्रानो को 30 अप्रैल को गुइदो के नेतृत्व में किए गए असफल विद्रोह का समर्थन करने के लिए गिरफ्तार किया है.

इस संबंध में गुइदो ने ट्विटर पर एक संदेश में कहा, 'हम वेनेजुएला और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लोगों को सचेत करते हैं, सत्ता ने नेशनल असेम्बली के पहले उपराष्ट्रपति का अपहरण कर लिया है.'

पढ़ें- वेनेजुएला: सियासी उठापटक के बीच विरोध का दौर जारी

गुइदो ने आगे कहा, 'वे वेनेजुएला के सभी लोगों का प्रतिनिधित्व करने वाली ताकत को नष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वे सफल नहीं होंगे.'

इसके अलावा वेनेजुएला के उच्चतम न्यायालय ने गुइदो के विद्रोह के समर्थन मामले में तीन और सांसदों के खिलाफ राजद्रोह एवं षड्यंत्र के आरोप लगाए हैं.

गौरतलब है कि इसके बाद ही गुइदो को समर्थन देने वाले विपक्ष के जिन सांसदों के खिलाफ आरोप लगाए गए हैं उनकी संख्या 10 हो गई है.

काराकस: वेनेजुएला में खुफिया एजेंटों ने विपक्ष के बहुमत वाली नेशनल असेम्बली के उपनेता को गिरफ्तार किया. जिसकी विपक्ष के नेता जुआन गुइदो ने तत्काल निंदा की है.

बता दें, खुफिया एजेंटों ने नेशनल असेम्बली के उपनेता एदगर जम्ब्रानो को 30 अप्रैल को गुइदो के नेतृत्व में किए गए असफल विद्रोह का समर्थन करने के लिए गिरफ्तार किया है.

इस संबंध में गुइदो ने ट्विटर पर एक संदेश में कहा, 'हम वेनेजुएला और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लोगों को सचेत करते हैं, सत्ता ने नेशनल असेम्बली के पहले उपराष्ट्रपति का अपहरण कर लिया है.'

पढ़ें- वेनेजुएला: सियासी उठापटक के बीच विरोध का दौर जारी

गुइदो ने आगे कहा, 'वे वेनेजुएला के सभी लोगों का प्रतिनिधित्व करने वाली ताकत को नष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वे सफल नहीं होंगे.'

इसके अलावा वेनेजुएला के उच्चतम न्यायालय ने गुइदो के विद्रोह के समर्थन मामले में तीन और सांसदों के खिलाफ राजद्रोह एवं षड्यंत्र के आरोप लगाए हैं.

गौरतलब है कि इसके बाद ही गुइदो को समर्थन देने वाले विपक्ष के जिन सांसदों के खिलाफ आरोप लगाए गए हैं उनकी संख्या 10 हो गई है.

ZCZC
PRI ESPL INT
.CARACAS FES6
VENEZUELA-LD-JUSTICE-PARLIAMENT
Venezuela detains top Guaido aide
         Caracas, May 8 (AFP) Venezuelan intelligence agents arrested Wednesday the deputy leader of the opposition-dominated National Assembly, a move immediately denounced by its leader Juan Guaido.
         Edgar Zambrano, Guaido's deputy as National Assembly speaker, was detained by intelligence agents in Caracas for backing the failed April 30 uprising orchestrated by Guaido.
         "We warn the people of Venezuela and the international community: the regime has kidnapped the first vice-president" of the National Assembly, Guaido said in a Twitter message.
         "They are trying to destroy the power representing all Venezuelans, but they will not achieve it," Guaido said.
         Separately, Venezuela's Supreme Court indicted three more lawmakers for backing Guaido's uprising.
         The three -- named as Freddy Superlano, Sergio Vergara and Juan Andres Mejia -- are accused of high treason and conspiracy.
         It brings to 10 the number of opposition lawmakers indicted for supporting Guaido, following a court announcement indicting seven others on Tuesday.
         Soon after the announcement, the Constituent Assembly -- which effectively acts as a regime rubber stamp -- stripped the seven of their parliamentary immunity.
         Guaido, who is recognized as Venezuela's interim president by more than 50 countries, was himself stripped of his immunity on April 2.
         The Constituent Assembly has said it would suspend the immunity of any lawmakers who backed the uprising, which set off two days of clashes between security forces and protesters. Attorney General Tarek William Saab says the clashes left six people dead.
         Dozens more were injured and more than 233 were arrested.
         Guaido said in a speech after the first indictments on Tuesday that the government's "only response... is to persecute, because they no longer govern, because they no longer have command." (AFP)
TIR
TIR
05090518
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.