काराकस: वेनेजुएला में खुफिया एजेंटों ने विपक्ष के बहुमत वाली नेशनल असेम्बली के उपनेता को गिरफ्तार किया. जिसकी विपक्ष के नेता जुआन गुइदो ने तत्काल निंदा की है.
बता दें, खुफिया एजेंटों ने नेशनल असेम्बली के उपनेता एदगर जम्ब्रानो को 30 अप्रैल को गुइदो के नेतृत्व में किए गए असफल विद्रोह का समर्थन करने के लिए गिरफ्तार किया है.
इस संबंध में गुइदो ने ट्विटर पर एक संदेश में कहा, 'हम वेनेजुएला और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लोगों को सचेत करते हैं, सत्ता ने नेशनल असेम्बली के पहले उपराष्ट्रपति का अपहरण कर लिया है.'
पढ़ें- वेनेजुएला: सियासी उठापटक के बीच विरोध का दौर जारी
गुइदो ने आगे कहा, 'वे वेनेजुएला के सभी लोगों का प्रतिनिधित्व करने वाली ताकत को नष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वे सफल नहीं होंगे.'
इसके अलावा वेनेजुएला के उच्चतम न्यायालय ने गुइदो के विद्रोह के समर्थन मामले में तीन और सांसदों के खिलाफ राजद्रोह एवं षड्यंत्र के आरोप लगाए हैं.
गौरतलब है कि इसके बाद ही गुइदो को समर्थन देने वाले विपक्ष के जिन सांसदों के खिलाफ आरोप लगाए गए हैं उनकी संख्या 10 हो गई है.