ETV Bharat / international

तुलसी गबार्ड सैन्य अभ्यास में भाग लेंगी, राष्ट्रपति चुनाव के प्रचार अभियान से हटीं - राष्ट्रपति चुनाव 2020

तुलसी गबार्ड कुछ समय के लिये प्रचार अभियान छोड़ इंडोनेशिया में सैन्य अभ्यास में हिस्सा लेने जाएंगी. गबार्ड 2020 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी के लिए दावेदार हैं.

तुलसी गबार्ड (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Aug 13, 2019, 6:34 PM IST

Updated : Sep 26, 2019, 9:42 PM IST

वॉशिंगटन: राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की दावेदार तुलसी गबार्ड ने थोड़े दिनों के लिए प्रचार अभियान से दूर रहने की बात कही. साथ ही इंडोनेशिया में सैन्य अभ्यास में शामिल होने का निर्णय लिया है.

'हवाई नेशनल गार्ड' की सदस्य गबार्ड ने एक निजी न्यूज चैनल से कहा, 'मैं कुछ सप्ताह के लिए प्रचार अभियान से दूर हट, सेना की वर्दी पहन इंडोनेशिया में एक संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास मिशन में हिस्सा लेने जा रही हूं.' उन्होंने कहा, 'मुझे अपने देश से प्यार है. मुझे एक सैनिक के तौर पर और कई तरीकों से अपने देश की सेवा करना पसंद है.'

तुलसी के इस फैसले पर मीडिया ने भी सवाल उठाए हैं. जिसके बाद बाद तुसली गाबार्ड के जवाब को सुनकर सभी अवाक हैं.

तुलसी ने कहा कि इंडोनेशिया में अमेरिका और इंडोनेशियाई कोस्ट गार्ड का आतंकवाद और अंतरराष्ट्रीय आपदा पर संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास है. इस कार्यक्रम की जानकारी उन्हें पहले से थी.

पढ़ें: UNSC आप के लिए माला लेकर नहीं खड़ा हैः शाह महमूद कुरैशी

बकौल तुलसी, उन्होंने अपने साथियों के साथ इस महत्वपूर्ण संयुक्त अभ्यास में जाने के लिए पहले से स्वीकृति दे रखी थी. फिर वह इस कार्यक्रम की कैसे अनदेखी कर सकती हैं. ड्यूटी तो ड्यूटी है और अपने देश तथा देशवासियों की सेवा करने से वह कैसे पीछे हट सकती हैं.

गौरतलब है कि गबार्ड 2013 से हवाई की सांसद हैं, और 2020 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी के लिए दावेदार हैं.

वॉशिंगटन: राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की दावेदार तुलसी गबार्ड ने थोड़े दिनों के लिए प्रचार अभियान से दूर रहने की बात कही. साथ ही इंडोनेशिया में सैन्य अभ्यास में शामिल होने का निर्णय लिया है.

'हवाई नेशनल गार्ड' की सदस्य गबार्ड ने एक निजी न्यूज चैनल से कहा, 'मैं कुछ सप्ताह के लिए प्रचार अभियान से दूर हट, सेना की वर्दी पहन इंडोनेशिया में एक संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास मिशन में हिस्सा लेने जा रही हूं.' उन्होंने कहा, 'मुझे अपने देश से प्यार है. मुझे एक सैनिक के तौर पर और कई तरीकों से अपने देश की सेवा करना पसंद है.'

तुलसी के इस फैसले पर मीडिया ने भी सवाल उठाए हैं. जिसके बाद बाद तुसली गाबार्ड के जवाब को सुनकर सभी अवाक हैं.

तुलसी ने कहा कि इंडोनेशिया में अमेरिका और इंडोनेशियाई कोस्ट गार्ड का आतंकवाद और अंतरराष्ट्रीय आपदा पर संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास है. इस कार्यक्रम की जानकारी उन्हें पहले से थी.

पढ़ें: UNSC आप के लिए माला लेकर नहीं खड़ा हैः शाह महमूद कुरैशी

बकौल तुलसी, उन्होंने अपने साथियों के साथ इस महत्वपूर्ण संयुक्त अभ्यास में जाने के लिए पहले से स्वीकृति दे रखी थी. फिर वह इस कार्यक्रम की कैसे अनदेखी कर सकती हैं. ड्यूटी तो ड्यूटी है और अपने देश तथा देशवासियों की सेवा करने से वह कैसे पीछे हट सकती हैं.

गौरतलब है कि गबार्ड 2013 से हवाई की सांसद हैं, और 2020 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी के लिए दावेदार हैं.

ZCZC
PRI ESPL INT
.WASHINGTON FES3
US-MILITARY-GABBARD
White House hopeful Gabbard pauses campaign for army drills in Indonesia
         Washington, Aug 13 (AFP) Democratic presidential hopeful Tulsi Gabbard will take a break from the race for the White House, she said in an interview aired on Monday, to take part in military exercises in Indonesia.
         "I'm stepping off of the campaign trail for a couple of weeks and putting on my army uniform to go on a joint training exercise mission in Indonesia," the 38-year-old Hawaii National Guard member told CBS News.
         "I love our country. I love being able to serve our country in so many ways including as a soldier," added Gabbard, a Hawaii congresswoman since 2013, who is polling at around one per cent in the contest to become the Democratic nominee for 2020.
         "So while some people are telling me, like, 'Gosh this is a terrible time to leave the campaign, can't you find a way out of it?' You know that's not what this is about," she said.
         Gabbard, the first Hindu member of Congress and its first Samoan American, is among the youngest candidates in the Democratic field.
         Seen from the outset as an outsider, she has delivered confident debate performances, particularly in the second round at the end of July.
         Pundits in Detroit, Michigan, praised the congresswoman for a forceful argument in favour of ending "regime change" wars and instead pouring the money into improving communities back home. She served in Iraq from 2004 to 2005. (AFP)
NSD
NSD
08130346
NNNN
Last Updated : Sep 26, 2019, 9:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.