वॉशिंगटन: राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की दावेदार तुलसी गबार्ड ने थोड़े दिनों के लिए प्रचार अभियान से दूर रहने की बात कही. साथ ही इंडोनेशिया में सैन्य अभ्यास में शामिल होने का निर्णय लिया है.
'हवाई नेशनल गार्ड' की सदस्य गबार्ड ने एक निजी न्यूज चैनल से कहा, 'मैं कुछ सप्ताह के लिए प्रचार अभियान से दूर हट, सेना की वर्दी पहन इंडोनेशिया में एक संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास मिशन में हिस्सा लेने जा रही हूं.' उन्होंने कहा, 'मुझे अपने देश से प्यार है. मुझे एक सैनिक के तौर पर और कई तरीकों से अपने देश की सेवा करना पसंद है.'
तुलसी के इस फैसले पर मीडिया ने भी सवाल उठाए हैं. जिसके बाद बाद तुसली गाबार्ड के जवाब को सुनकर सभी अवाक हैं.
तुलसी ने कहा कि इंडोनेशिया में अमेरिका और इंडोनेशियाई कोस्ट गार्ड का आतंकवाद और अंतरराष्ट्रीय आपदा पर संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास है. इस कार्यक्रम की जानकारी उन्हें पहले से थी.
पढ़ें: UNSC आप के लिए माला लेकर नहीं खड़ा हैः शाह महमूद कुरैशी
बकौल तुलसी, उन्होंने अपने साथियों के साथ इस महत्वपूर्ण संयुक्त अभ्यास में जाने के लिए पहले से स्वीकृति दे रखी थी. फिर वह इस कार्यक्रम की कैसे अनदेखी कर सकती हैं. ड्यूटी तो ड्यूटी है और अपने देश तथा देशवासियों की सेवा करने से वह कैसे पीछे हट सकती हैं.
गौरतलब है कि गबार्ड 2013 से हवाई की सांसद हैं, और 2020 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी के लिए दावेदार हैं.