वॉशिंगटन: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले की पूरे विश्व में निंदा की जा रही है. नार्थ अमेरिका के न्यू जर्सी में भारतीय मूल के अमेरिकी समुदायों ने इस घटना की निंदा करते हुए जगह-जगह विरोध दर्ज कराया. भारतीय लोगों ने पाकिस्तानी कांसुलेट के बाहर प्रदर्शन किया.
पुलवामा आतंकी हमले की चारों ओर निंदा हो रही है. अमेरिका के न्यू जर्सी से लेकर न्यूयॉर्क और शिकागो में इस आतंकी हमले के खिलाफ लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया.
दूसरी तरफ पाकिस्तानी दूतावास के बाहर भारतीय मूल के लोग जमा हुए और इस कायराना हरकत के लिए पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की.
दूसरी तरफ पुलवामा आतंकी हमले पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि भारत इस मामले पर सख्त रुख अख्तियार करने की सोच रहा है. भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के बीच हालात बेहद खराब हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने पुलवामा हमले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इंडिया सख्ती से कुछ करने का विचार कर रहा है. भारत ने अभी-अभी 50 लोगों को खोया है. इस पर लोग बाते कर रहे हैं. काफी नाजुक संतुलन चल रहा है.