वॉशिंगटन : भारतीय मूल की 15 वर्षीय अमेरिकी छात्रा ने कोरोना वायरस के खतरे के बीच बेघर लोगों को 150 से अधिक सेनिटेशन के उपकरण वितरित किए हैं और अपनी पहल को विस्तार देने के लिए चंदा इकठ्ठा करने के मकसद से एक खाता भी खोला है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शैवी शाह ने अपने टेसोरो हाई स्कूल की ऑनर सोसाइटी के सदस्यों की सहायता से हाथ में लगाया जाने वाला सेनिटाइजर, साबुन, लोशन और मास्क आदि इकट्ठा किए और कोरोना वायरस महामारी के बीच इन चीजों को बेघर लोगों में बांटकर उनकी सहायता की.
शैवी ने कहा कि उन लोगों के पास इस समय वे चीजें नहीं हैं, जो स्वच्छ और कीटाणु मुक्त रहने के लिए आवश्यक हैं.
बेघर लोगों की समस्या पर कैलिफोर्निया के गवर्नर गाविन न्यूसम के भाषण ने शाह को इस कदम के लिए प्रेरित किया.
शाह के प्रयासों से अब तक लास एंजलिस के तीन आश्रय गृहों में 150 से अधिक सेनिटेशन उपकरण बांटे जा चुके हैं.
पढ़ें : ट्रंप ने आपातकालीन कोरोना वायरस राहत बिल पर हस्ताक्षर किए
रेंचो सांता मार्गरिटा की रहने वाली शाह ने अपने इस कार्यक्रम को विस्तार देने के लिए 'गो फंड मी' खाता भी खोला है, जिसमें लोग चंदे की रकम जमा कर सकते हैं.