ETV Bharat / international

अमेरिका में  वीजा विस्तार के लिए भारतीय दूतावास की USCIS से संपर्क की सलाह - contact uscis for visa extension

अमेरिका स्थित भारतीय दूतावास ने अमेरिका द्वारा यात्रा पर लगाए गए प्रतिबंधों को लेकर एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें भारतीय नागरिकों को वीजा विस्तार और अमेरिकी नागरिकता के लिए आव्रजन सेवाओं (USCIS) से संपर्क करने के लिए कहा गया है.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Mar 21, 2020, 4:54 PM IST

वॉशिंगटन : अमेरिका स्थित भारतीय दूतावास ने शुक्रवार को एक एडवाइजरी जारी की है. इसमें भारतीय नागरिकों को कोरोना वायरस महामारी के कारण लगाए गए अमेरिकी प्रतिबंधों के बाद वीजा के विस्तार और अमेरिकी नागरिकता के लिए आव्रजन सेवाओं (USCIS) से संपर्क करने के लिए कहा.

यह फैसला भारत सरकार द्वारा की गई उस घोषणा के बाद लिया गया है, जिसमें कहा गया है कि 22 मार्च की मध्यरात्रि से 29 मार्च तक भारत में किसी भी अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक यात्री विमान की लैंडिंग की अनुमति नहीं दी जाएगी.

दूतावास के बयान में कहा गया है, 'इन यात्रा प्रतिबंधों के मद्देनजर, सभी भारतीय नागरिकों को आवासीय परिसर के भीतर सुरक्षित व अलग-थलग रहने और CDC वेबसाइट और अन्य राज्य व संघीय सलाहकारों से संबंधित सलाह का पालन करने की सलाह दी जाती है.'

वहीं, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने शुक्रवार को घोषणा की कि कोई भी अंतरराष्ट्रीय यात्री वाणिज्यिक विमान 22 मार्च से 29 मार्च तक भारत में किसी भी विदेशी हवाई अड्डे से उतरने के लिए उड़ान नहीं भरेगा.

बता दें कि भारत में अब तक कोरोनो वायरस के 271 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें चार लोगों की मौत हो चुकी है.

पढ़ें- ट्रंप ने आपातकालीन कोरोना वायरस राहत बिल पर हस्ताक्षर किए

भारतीय दूतावास ने भी भारत सरकार द्वारा हाल ही में जारी की गई यात्रा सलाहकार के बारे में चिंताओं और प्रश्नों के समाधान के लिए कई 24x7 हेल्पलाइन जारी किए हैं.

उल्लेखनीय है कि पिछले हफ्ते, भारत ने राजनयिक और आधिकारिक यात्रा सहित कुछ अपवादों के साथ सभी वीजा को निलंबित कर दिया था क्योंकि दुनियाभर से कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं.

वॉशिंगटन : अमेरिका स्थित भारतीय दूतावास ने शुक्रवार को एक एडवाइजरी जारी की है. इसमें भारतीय नागरिकों को कोरोना वायरस महामारी के कारण लगाए गए अमेरिकी प्रतिबंधों के बाद वीजा के विस्तार और अमेरिकी नागरिकता के लिए आव्रजन सेवाओं (USCIS) से संपर्क करने के लिए कहा.

यह फैसला भारत सरकार द्वारा की गई उस घोषणा के बाद लिया गया है, जिसमें कहा गया है कि 22 मार्च की मध्यरात्रि से 29 मार्च तक भारत में किसी भी अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक यात्री विमान की लैंडिंग की अनुमति नहीं दी जाएगी.

दूतावास के बयान में कहा गया है, 'इन यात्रा प्रतिबंधों के मद्देनजर, सभी भारतीय नागरिकों को आवासीय परिसर के भीतर सुरक्षित व अलग-थलग रहने और CDC वेबसाइट और अन्य राज्य व संघीय सलाहकारों से संबंधित सलाह का पालन करने की सलाह दी जाती है.'

वहीं, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने शुक्रवार को घोषणा की कि कोई भी अंतरराष्ट्रीय यात्री वाणिज्यिक विमान 22 मार्च से 29 मार्च तक भारत में किसी भी विदेशी हवाई अड्डे से उतरने के लिए उड़ान नहीं भरेगा.

बता दें कि भारत में अब तक कोरोनो वायरस के 271 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें चार लोगों की मौत हो चुकी है.

पढ़ें- ट्रंप ने आपातकालीन कोरोना वायरस राहत बिल पर हस्ताक्षर किए

भारतीय दूतावास ने भी भारत सरकार द्वारा हाल ही में जारी की गई यात्रा सलाहकार के बारे में चिंताओं और प्रश्नों के समाधान के लिए कई 24x7 हेल्पलाइन जारी किए हैं.

उल्लेखनीय है कि पिछले हफ्ते, भारत ने राजनयिक और आधिकारिक यात्रा सहित कुछ अपवादों के साथ सभी वीजा को निलंबित कर दिया था क्योंकि दुनियाभर से कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.