ETV Bharat / international

भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद संसद की एक महत्वपूर्ण उप-समिति के बने अध्यक्ष

author img

By

Published : Dec 14, 2019, 11:09 AM IST

भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद एमी बेरा को अमेरिकी संसद की एशिया प्रशांत एवं परमाणु अप्रसार उप-समिति का अध्यक्ष चुना गया है. उन्होंने कहा कि प्रमुख के तौर पर वह यह सुनिश्चित करेंगे कि अमेरिका अपने सभी राजनीतिक, सैन्य, सांस्कृतिक और आर्थिक उपकरणों का उपयोग अमेरिकी हितों को पूरा करने और एशिया एवं प्रशांत क्षेत्र में अमेरिकी प्रतिबद्धताओं को बनाए रखने एवं बढ़ाने के लिए करे. पढे़ं पूरा विवरण...

etvbharat
भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद एमी बेरा

वॉशिंगटन : भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद एमी बेरा को अमेरिकी संसद (कांग्रेस) की एशिया प्रशांत एवं परमाणु अप्रसार उप-समिति का अध्यक्ष चुना गया है. आपको बता दें कि कैलिफोर्निया से डेमोक्रेट पार्टी के चार बार के सांसद बेरा अब ब्रैड शर्मन की जगह लेंगे.

बेरा ने कहा, 'मैं एशिया प्रशांत एवं परमाणु अप्रसार उप-समिति का अध्यक्ष बन कर गौरवान्वित हूं. एशिया विश्व के सबसे महत्वपूर्ण एवं अहम क्षेत्रों में से हैं और अमेरिका के महाद्वीप में मजबूत और स्थायी संबंध हैं.'

पढ़ें : अमेरिका में संसदीय समिति ने ट्रंप के खिलाफ आरोपों को मंजूरी दी

उन्होंने कहा कि प्रमुख के तौर पर वह यह सुनिश्चित करेंगे कि अमेरिका अपने सभी राजनीतिक, सैन्य, सांस्कृतिक और आर्थिक उपकरणों का उपयोग अमेरिकी हितों को पूरा करने और एशिया एवं प्रशांत क्षेत्र में अमेरिकी प्रतिबद्धताओं को बनाए रखने एवं बढ़ाने के लिए करे.

बेरा ने कहा कि उप-समिति यह भी पता लगाएगी कि इन उपकरणों का उपयोग कितने प्रभावी रूप से किया जा सकता है और क्षेत्र में अमेरिकी सहयोगियों और भागीदारों को कैसे मजबूत किया जाए.

वॉशिंगटन : भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद एमी बेरा को अमेरिकी संसद (कांग्रेस) की एशिया प्रशांत एवं परमाणु अप्रसार उप-समिति का अध्यक्ष चुना गया है. आपको बता दें कि कैलिफोर्निया से डेमोक्रेट पार्टी के चार बार के सांसद बेरा अब ब्रैड शर्मन की जगह लेंगे.

बेरा ने कहा, 'मैं एशिया प्रशांत एवं परमाणु अप्रसार उप-समिति का अध्यक्ष बन कर गौरवान्वित हूं. एशिया विश्व के सबसे महत्वपूर्ण एवं अहम क्षेत्रों में से हैं और अमेरिका के महाद्वीप में मजबूत और स्थायी संबंध हैं.'

पढ़ें : अमेरिका में संसदीय समिति ने ट्रंप के खिलाफ आरोपों को मंजूरी दी

उन्होंने कहा कि प्रमुख के तौर पर वह यह सुनिश्चित करेंगे कि अमेरिका अपने सभी राजनीतिक, सैन्य, सांस्कृतिक और आर्थिक उपकरणों का उपयोग अमेरिकी हितों को पूरा करने और एशिया एवं प्रशांत क्षेत्र में अमेरिकी प्रतिबद्धताओं को बनाए रखने एवं बढ़ाने के लिए करे.

बेरा ने कहा कि उप-समिति यह भी पता लगाएगी कि इन उपकरणों का उपयोग कितने प्रभावी रूप से किया जा सकता है और क्षेत्र में अमेरिकी सहयोगियों और भागीदारों को कैसे मजबूत किया जाए.

ZCZC
PRI GEN INT
.WASHINGTON FGN5
US-AMI BERA
Indian American Congressman named chairman of key Congressional sub-committee
By Lalit K Jha
         Washington, Dec 14 (PTI) Congressman Ami Bera, the longest-serving Indian American lawmaker, was on Friday named the chairman of a key Congressional sub-committee that has jurisdiction over India.
         The four-term Democratic Congressman from California, Bera replaces Brad Sherman as the chairman of the Subcommittee on Asia, the Pacific, and Nonproliferation.
         "I am honoured to chair the sub-committee on Asia, the Pacific, and Nonproliferation. Asia is one of the most important and consequential regions of the world and the United States has deep and enduring ties to the continent," Bera said in a statement.
         As the Chair, he said he will work to ensure that the US is utilising all of its political, military, cultural and economic tools to support American interests, and maintain and enhance the US commitments in Asia and the Pacific.
         "The sub-committee will explore how effectively those tools are being used, including how to strengthen our allies and partners within the region. Finally, we need to remember that when we engage with the nations of Asia and the Pacific, our values and interests move hand-in-hand; countries which respect human rights and create space for civil and nongovernmental actors are those that prosper and guarantee long-term stability," Bera said.
         He said he looked forward to working with Ranking Member Ted Yoho and his colleagues on the sub-committee to ensure a sustained US strategy that would help foster a more stable, free and open Asia.
         Bera also serves as the Co-Chair of the Congressional Caucus on Korea and previously chaired the Congressional Caucus on India and Indian Americans. PTI LKJ
RC
12140623
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.