ETV Bharat / international

क्वाड को आगे बढ़ाने वाली ताकत है भारत: व्हाइट हाउस - white house

हात ही में मेलबर्न में हुई क्वाड बैठक के बाद व्हाइट हाउस ने कहा कि भारत क्वाड(Quad) को आगे बढ़ाने वाली ताकत है. हम इस बात को मानते हैं कि भारत समान सोच रखने वाला साझेदार और क्षेत्रीय विकास का एक इंजन है.

white house
व्हाइट हाउस
author img

By

Published : Feb 15, 2022, 9:55 AM IST

वाशिंगटन: व्हाइट हाउस ने कहा कि भारत, क्वाड(Quad) को आगे बढ़ाने वाली ताकत(India is driving force behind Quad) और क्षेत्रीय विकास का इंजन है. मेलबर्न में क्वाड समूह के सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक के बाद व्हाइट हाउस ने यह बात कही है. बता दें कि भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया क्वाड के सदस्य देश हैं.

व्हाइट हाउस की प्रधान उप प्रेस सचिव कैरीन जीन पियरे ने यहां संवाददाताओं से कहा, हम इस बात को मानते हैं कि भारत समान सोच रखने वाला साझेदार, दक्षिण एशिया एवं हिंद महासागर में अग्रणी, दक्षिण पूर्व एशिया में सक्रिय एवं उससे जुड़ा हुआ, क्वाड को आगे बढ़ाने वाली शक्ति और क्षेत्रीय विकास का एक इंजन है.

उन्होंने मेलबर्न में हुई बैठक के बारे में कहा, यह यूक्रेन में जारी रूस के संकट पर चर्चा करने का अवसर था. उन्होंने उस खतरे पर चर्चा की, जो रूस के कारण न केवल यूक्रेन के लिए, बल्कि क्षेत्र और दुनिया में सुरक्षा एवं समृद्धी का दशकों से आधार रही अंतरराष्ट्रीय नियम आधारित व्यवस्था के लिए पैदा हुआ है.

यह भी पढ़ें-क्वाड देशों की बैठक ने बढ़ाई चीन की बेचैनी- कहा, क्वाड उसे रोकने का उपकरण

पियरे ने कहा कि अमेरिका एक ऐसी रणनीतिक साझेदारी बनाना जारी रखेगा, जिसमें अमेरिका और भारत, दक्षिण एशिया में स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करें और स्वास्थ्य, अंतरिक्ष, साइबर सुरक्षा जैसे नए क्षेत्रों में सहयोग करें. साथ ही आर्थिक एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सहयोग को गहरा करने पर काम करने के साथ तथा हिंद प्रशांत क्षेत्र को मुक्त एवं स्वतंत्र बनाने में योगदान दें.

इससे पहले भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बैठक में कहा था कि भारत किसी एक देश द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों का पालन नहीं करता, बल्कि बहुपक्षीय प्रतिबंधों को मानता है. पियरे ने इस बयान को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देने से इनकार कर दिया.

(पीटीआई-भाषा)

वाशिंगटन: व्हाइट हाउस ने कहा कि भारत, क्वाड(Quad) को आगे बढ़ाने वाली ताकत(India is driving force behind Quad) और क्षेत्रीय विकास का इंजन है. मेलबर्न में क्वाड समूह के सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक के बाद व्हाइट हाउस ने यह बात कही है. बता दें कि भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया क्वाड के सदस्य देश हैं.

व्हाइट हाउस की प्रधान उप प्रेस सचिव कैरीन जीन पियरे ने यहां संवाददाताओं से कहा, हम इस बात को मानते हैं कि भारत समान सोच रखने वाला साझेदार, दक्षिण एशिया एवं हिंद महासागर में अग्रणी, दक्षिण पूर्व एशिया में सक्रिय एवं उससे जुड़ा हुआ, क्वाड को आगे बढ़ाने वाली शक्ति और क्षेत्रीय विकास का एक इंजन है.

उन्होंने मेलबर्न में हुई बैठक के बारे में कहा, यह यूक्रेन में जारी रूस के संकट पर चर्चा करने का अवसर था. उन्होंने उस खतरे पर चर्चा की, जो रूस के कारण न केवल यूक्रेन के लिए, बल्कि क्षेत्र और दुनिया में सुरक्षा एवं समृद्धी का दशकों से आधार रही अंतरराष्ट्रीय नियम आधारित व्यवस्था के लिए पैदा हुआ है.

यह भी पढ़ें-क्वाड देशों की बैठक ने बढ़ाई चीन की बेचैनी- कहा, क्वाड उसे रोकने का उपकरण

पियरे ने कहा कि अमेरिका एक ऐसी रणनीतिक साझेदारी बनाना जारी रखेगा, जिसमें अमेरिका और भारत, दक्षिण एशिया में स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करें और स्वास्थ्य, अंतरिक्ष, साइबर सुरक्षा जैसे नए क्षेत्रों में सहयोग करें. साथ ही आर्थिक एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सहयोग को गहरा करने पर काम करने के साथ तथा हिंद प्रशांत क्षेत्र को मुक्त एवं स्वतंत्र बनाने में योगदान दें.

इससे पहले भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बैठक में कहा था कि भारत किसी एक देश द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों का पालन नहीं करता, बल्कि बहुपक्षीय प्रतिबंधों को मानता है. पियरे ने इस बयान को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देने से इनकार कर दिया.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.