वॉशिंगटन : अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने एक बयान में कहा कि उसने यूक्रेन के लिए 18 महीने की तात्कालिक व्यवस्था को मंजूरी दे दी है.
बयान में कहा गया है कि आईएमएफ के कार्यकारी बोर्ड ने एसडीआर 3.6 बिलियन (लगभग 5 अरब अमेरिकी डॉलर या 179 प्रतिशत कोटा) के बराबर पहुंच के साथ यूक्रेन के लिए मंगलवार को 18 महीने के स्टैंड बाई अरेंजमेंट को मंजूरी दे दी.
आईएमएफ ने कहा कि नए स्टैंड बाई समझौते के तहत यूक्रेन को 2.1 अरब डॉलर की तात्कालिक मदद दी है.
बयान में यह भी कहा गया है कि इस बजट की मदद से यूक्रेन को महामारी से निबटने में मदद मिलेगी.
आईएमएफ के प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा ने बयान में कहा कि नया स्टैंड बाई समझौता मध्यम अवधि के राजकोषीय स्थिरता को सुरक्षित रखने, केंद्रीय बैंक स्वतंत्रता और लचीली विनिमय दर को संरक्षित करने और बैंक प्रस्तावों से लागतों की वसूली करते हुए वित्तीय स्थिरता को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करेगा.