वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह चाहते हैं कि देश की राष्ट्रपति महिला बने, लेकिन साथ ही ये भी कहा कि वो डेमोक्रेटिक उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस जैसी नहीं होनी चाहिए. उन्होंने रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन में 3 नवंबर के चुनाव के लिए अपना अभियान शुरू करते हुए न्यू हैम्पशायर में ये बात कही.
द हिल न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार जब कमला हैरिस डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राषट्रपति पद की रेस में थीं तबके उनके प्रदर्शन का ट्रंप ने मजाक भी उड़ाया.
ट्रंप ने कहा कि आप जानते हैं, मैं भी पहली महिला राष्ट्रपति को देखना चाहता हूं, लेकिन कमला हैरिस सक्षम नहीं है. सबलोग कह रहे हैं कि हमें इवांका चाहिए. मैं उन्हें दोष नहीं देता.
इस महीने की शुरुआत में कमला हैरिस ने डेमोक्रेटिक पार्टी के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए औपचारिक रूप से नामांकन स्वीकार करने वाली पहली भारतीय-अमेरिकी और अफ्रीकी अमेरिकी बनकर इतिहास रच दिया.
एक भाषण में कमला हैरिस ने भी कोरोनो वायरस महामारी पर लगाम न लगा पाने के लिए सरकार को जिम्मेदार बताया और ट्रंप पर निशाना साधते हुए कहा कि आप इसे एक ट्वीट के जरिये नहीं रोक सकते.
द हिल न्यूज की रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्रंप ने हैरिस के खिलाफ हमले शुरू किए थे, क्योंकि वह इस महीने की शुरुआत में डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से उपराष्ट्रपति पद के लिए नामित हुई हैं.
यह भी पढ़ें - ट्रंप ने राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी का नामांकन स्वीकारा