नसाउः बहामा में शक्तिशाली तूफान डोरियन से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 30 पर पहुंच गई है.
बहामा के प्रधानमंत्री हुबर्ट मिनिस ने बृहस्पतिवार को अमेरिकन नेटवर्क सीएनएन को बताया कि डोरियन से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 30 पर पहुंच गई है.
अधिकारियों ने पहले मृतकों की संख्या 20 बताई थी लेकिन साथ ही चेतावनी दी थी कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. मिनिस ने कहा कि तूफान ने 'कई पीढ़ियों को नुकसान' पहुंचाया है.
पढ़ें-काबुल में तालिबान का हफ्तेभर में दूसरा बड़ा विस्फोट, दस की मौत
डोरियन बृहस्पतिवार रात को अमेरिका के उत्तर और दक्षिण कैरोलिना में पहुंचा. इससे वहां तेज हवाएं चलीं और बारिश हुई. तूफान के कारण समुद्र में खतरनाक स्तर तक लहरें उठी.
आपको बता दें, तूफान में 295 किमी की रफ्तार से हवाएं चली जिसके चलते बहामा के द्वीपों कहर बरसाया.
तूफान के बाद राहत बचाव कार्य तेजी से किया जा रहा है.संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि बहामा में 70,000 लोगों को 'तत्काल सहायता की जरूरत' है. राहत कार्य के लिए संयुक्त राष्ट्र ने खाद्य सामग्री, सैटेलाइट फोन, जनरेटर सहित अन्य सहायता प्रदान करने की घोषणा की है.