लॉस एंजेलिस: एचबीओ ने एक बार फिर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को 'राजनीतिक उद्देश्य' के लिए अपनी हिट श्रृंखला 'गेम ऑफ थ्रोन्स' से प्रेरित मीम्स का उपयोग करने से मना किया है.
दरअसल, अटॉर्नी जनरल बिल बर्र ने कहा था कि 2016 के चुनाव प्रचार अभियान में रूस से किसी तरह की साठगांठ नहीं थी, जिसके बाद ट्रंप ने गुरुवार को गेम ऑफ थ्रोन्स से प्रेरित मीम्स का इस्तेमाल करते हुए एक ट्वीट किया था.
ट्रंप ने टवी्ट करते हुए कहा था, 'कोई सांठगांठ नहीं, कोई रुकावट नहीं नफरत और कट्टरपंथी वाम डेमोक्रेट के लिए खेल यहीं खत्म हुआ.'
हालांकि ट्रंप ने यह ट्वीट रिपोर्ट सार्वजनिक होने के पहले किया था.
पढ़ें- ट्रंप ने 'GoT' पोस्टर के जरिए मूलर रिपोर्ट पर ली चुटकी, लिखा- 'गेम ओवर'
वहीं ट्रंप के ट्वीट के जवाब में, एचबीओ ने एक बयान जारी कर उनसे इस तरह की गतिविधियों से दूर रहने को कहा.
बता दें, ट्रंप द्वारा गेम ऑफ थ्रोन्स के मीम्स के इस्तेमाल को लेकर एचबीओ पहले भी आपत्ति जता चुका है.