वॉशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर गतिविधियां लगातार जारी हैं. अश्वेत लोगों के साथ नस्लभेद को लेकर भी कई गतिविधियां देखी जा रही हैं. नस्लभेद का व्यापक विरोध भी हो रहा है. चुनाव में जुटे पक्ष इन मुद्दों का राजनीतिक पहलू भी टटोलते दिख रहे हैं. ताजा घटनाक्रम में डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस ने विस्कॉन्सिन दौरे की शुरुआत की.
विस्कॉन्सिन दौरे की शुरुआत में हैरिस ने जैकब ब्लेक के परिवार वालों से भी मुलाकात की. हैरिस ने ब्लेक के पिता, दो बहनों और उनकी कानूनी टीम के सदस्यों के साथ मिलवॉकी के हवाईअड्डे पर मुलाकात की जबकि ब्लेक की मां और अटॉर्नी बेन क्रम्प से फोन पर बात की.
बता दें कि अमेरिकी चुनाव के मद्देनजर काफी महत्वपूर्ण माने जाने वाले इस राज्य का दौरा उप राष्ट्रपति माइक पेंस ने भी किया है.
पढ़ें : महिलाओं में जन्म के साथ ही शुरू हो जाता है नेतृत्व : हैरिस
गौरतलब है कि पिछले सप्ताह केनोशा के दौरे के दौरान राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन ने भी ब्लेक के परिवार वालों से मुलाकात की थी. इसी शहर में पुलिस ने ब्लेक को गोली मारी थी. पुलिस ने पिछले महीने अश्वेत युवक ब्लेक को मार दी थी. अभी उनका उपचार चल रहा है. इस घटना के बाद व्यापक विरोध प्रदर्शन हुए थे.