न्यूयॉर्क : दक्षिण अमेरिकी राष्ट्र गुयाना को 'समूह-77' का 2020 के लिए अध्यक्ष बनाए जाने पर भारत ने स्वागत किया है. इसके साथ ही भरोसा जताया है कि गुयाना समूह की एकता और सहयोग के सिद्धांत को मजबूत बनाने की दिशा में काम करेगा,
गौरतलब है कि समूह-77 संयुक्त राष्ट्र में विकासशील देशों का संगठन है.
संयुक्त राष्ट्र में भारत के उप स्थायी प्रतिनिधि के नागराज नायडू ने वर्ष 2020 के लिए जी-77 की अध्यक्षता करने के लिए गुयाना को बधाई दी. इस वर्ष संयुक्त राष्ट्र की 75 वीं वर्षगांठ मनाई जाएगी.
पढ़ें : संयुक्त राष्ट्र प्रणाली की कमियों के कारण, G20 जैसे प्लेटफॉर्म महत्वपूर्ण
नायडू ने पिछले सप्ताह समूह-77 की अध्यक्षता सौंपने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, 'भारत को गुयाना के राजदूत रूडोल्फ टेन-पॉव के नेतृत्व पर पूरा विश्वास है और भरोसा है कि प्रतिनिधिमंडल जी-77 देशों की एकता, पूरकता, सहयोग और एकजुटता के सिद्धांत को मजबूत करने के लिए काम करेगा.'
गुयाना ने समूह की अध्यक्षता फलस्तीन से ली है.