सैन डिएगों : कोरोना का कहर पूरे विश्व में देखने को मिल रहा है. मनुष्यों के बाद अब कोरोना का संक्रमण जानवरों में भी देखने को मिल रहा है. कैलिफोर्निया में सैन डिएगो चिड़ियाघर सफारी पार्क के कई गोरिल्ला कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इस बात की जानकारी अधिकारियों ने दी.
सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने कहा कि 6 जनवरी को दो जानवरों में खांसी शुरू होने के बाद कैलिफोर्निया पशु स्वास्थ्य और खाद्य सुरक्षा प्रयोगशाला प्रणाली के माध्यम से गोरिल्ला से नमूनों का परीक्षण किया. इसके साथ ही कई और गोरिल्ला के नमूनों की जांच की गई.
अमेरिकी कृषि विभाग राष्ट्रीय पशु चिकित्सा सेवा प्रयोगशाला ने गोरिल्ला में सोमवार को कोविड 19 की पुष्टि की. परीक्षण में सार्स कोवि-2 की पुष्टि की गई है.
सैन डिएगो चिड़ियाघर सफारी पार्क के कार्यकारी निदेशक लिसा पीटरसन ने कहा कि खांसी और सांस लेने की समस्या के अलावा गोरिल्ला की हालत ठीक है. गोरिल्ला को साथ में क्वारंटाइन किया गया है.
पढ़ें- समुद्री गाय के शरीर पर 'TRUMP', आरोपियों की तलाश जारी
अधिकारियों का कहना है कि गोरिल्ला में संक्रमण किसी एसिम्टोमैटिक कर्मचारी से हुआ है. जानवरों की देखभाल करने वाली टीम के ही कोई सदस्य संक्रमित होगा लेकिन, उसमें इसके लक्षण नहीं दिख रहे होंगे.
कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए कैलिफोर्निया द्वारा उठाए जा रहे कदमों के तहत 6 दिसंबर से ही पार्क को आम जनता के लिए बंद है.
यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर उल्लेख किया है कि जानवरों को वायरस के संक्रमण का खतरा है. कोविड -19 से संक्रमित जानवर का पहला मामला न्यूयॉर्क के चिड़ियाघर से था, जिसमें एक बाघ कोरोना संक्रमित पाया गया था.