न्यूयॉर्क : दुनियाभर में कोविड-19 टीका बिना किसी परेशानी के उपलब्ध हो सके, इसके लिए वैश्विक टीका साझेदारी पहल 'कोवैक्स' ने कोविड-19 टीकों की 200 करोड़ खुराक खरीदने की व्यवस्था की है. इसके तहत कोवैक्स, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्रेजेनेका कंपनी द्वारा बनाए गए टीके की 20 करोड़ खुराक खरीदेगी, जिसके लिए उसने टीके बनाने वाली संस्थाओं गावी, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के साथ समझौता किया है.
कोवैक्स ने शुक्रवार को कहा कि उसने 190 देशों के अनुरोध पर दुनियाभर में कोविड-19 टीका बनाने वाली कंपनियों और संस्थाओं से करार किया है. कोवैक्स पहल की शुरुआत अमीर या गरीब सभी देशों में तेजी से कोरोना वायरस के खिलाफ टीका उपलब्ध कराने के लिए की गई है. इसके तहत 2021 में दुनिया के कमजोर और मध्यम अर्थव्यवस्था वाले 92 देशों को 130 करोड़ टीके उपलब्ध कराए जाएंगे.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के निदेशक टेड्रोस अदानोम गेब्रेयेसस ने पत्रकारों से कहा, 'यह वैश्विक स्वास्थ्य से जुड़ी खुशखबरी और बड़ी सफलता है.'
कोवैक्स का उद्देश्य वर्ष 2021 में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) और विभिन्न देशों के नियामक निकायों द्वारा मान्यता प्राप्त कोविड-19 के 200 करोड़ सुरक्षित और असरदार टीके को दुनियाभर में पहुंचाना है. इस मुहिम के तहत देशों को उनकी जनसंख्या के हिसाब से टीके उपलब्ध कराए जाएंगे. इसके तहत पहले इन देशों के स्वास्थ्य कर्मियों को टीके दिए जाएंगे. इसके बाद बुजुर्गों और संक्रमण के शिकार होने वाले समूहों को टीका लगाया जाएगा.
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा कि उनकी कंपनी ने कोवैक्स को 10 करोड़ नोवावैक्स टीके और 10 करोड़ एस्ट्राजेनेका-ऑक्सफोर्ड टीके मुहैया कराने के लिए करार किया है. उन्होंने कहा कि कंपनी जरूरत पड़ने पर कोवैक्स को 90 करोड़ टीके उपलब्ध कराएगी.
पढ़ें- कोरोना : डब्ल्यूएचओ की टीम निरीक्षण करने जनवरी में जाएगी चीन
पूनावाला ने कहा कि कोवैक्स की इस पहल से विश्व को कोरोना को हराने में मदद मिलेगी और इससे बिना किसी भेदभाव के लोगों तक कोरोना टीका पहुंच सकेगा. कोवैक्स को 2021 की पहली तिमाही में टीके की डिलिवरी शुरू हो जाएगी.