ETV Bharat / international

मेक्सिको में गोलीबारी में चार लोगों की मौत, सात घायल - मिस्टर बार गोलीबारी

मेक्सिको सिटी में एक बार में बंदूकधारियों की गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई वहीं सात लोग घायल हो गए. पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है.

कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Jul 22, 2019, 9:06 AM IST

मेक्सिको सिटी: मेक्सिको में पैसिफिक कोस्ट रिसॉर्ट शहर एकापुलको के एक 'बार' में बंदूकधारियों ने गोलीबारी की. इस घटना में चार लोगों की मौत हो गयी और सात अन्य घायल हो गये. मेक्सिको के अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

गुएरेरो राज्य के अभियोजक कार्यालय ने बताया कि गोलीबारी की घटना रविवार सुबह 'मिस्टर बार' में हुई. यह बार शहर के बहुमंजिला होटलों वाले मार्ग के पास चौड़े तटीय मार्ग पर स्थित है.

घटना का शिकार हुए सभी लोग एकापुलको के रहने वाले थे. फॉरेंसिक विशेषज्ञों को घटनास्थल से 21 गोलियां मिली हैं. इस संबंध में एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है.

मेक्सिको सिटी: मेक्सिको में पैसिफिक कोस्ट रिसॉर्ट शहर एकापुलको के एक 'बार' में बंदूकधारियों ने गोलीबारी की. इस घटना में चार लोगों की मौत हो गयी और सात अन्य घायल हो गये. मेक्सिको के अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

गुएरेरो राज्य के अभियोजक कार्यालय ने बताया कि गोलीबारी की घटना रविवार सुबह 'मिस्टर बार' में हुई. यह बार शहर के बहुमंजिला होटलों वाले मार्ग के पास चौड़े तटीय मार्ग पर स्थित है.

घटना का शिकार हुए सभी लोग एकापुलको के रहने वाले थे. फॉरेंसिक विशेषज्ञों को घटनास्थल से 21 गोलियां मिली हैं. इस संबंध में एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है.

ZCZC
PRI ESPL INT
.MEXICOCITY FES58
MEXICO-SHOOTING
4 shot dead, 7 wounded in Acapulco bar near beach
         Mexico City, Jul 21 (AP) Mexican authorities say gunmen have killed four men and wounded seven other people in a bar in the Pacific Coast resort city of Acapulco.
         The Guerrero state prosecutor's office says the shootings took place Sunday morning at a watering hole called Mr Bar, which is located on the city's broad coastal avenue across the street from high-rise beachside hotels.
         The victims were all Acapulco residents. Forensic examiners recovered 21 bullet casings from the scene. One suspect was arrested.
         Authorities were interviewing witnesses to determine whether the shooting may have been the result of an attack or a dispute between patrons.
         Guerrero state and Acapulco have seen high violence and homicide rates.          Fashionable decades ago for many in the Hollywood jet-set, the resort city has fallen off among international tourists. (AP)
RUP
07212252
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.