मेक्सिको सिटी: मेक्सिको में पैसिफिक कोस्ट रिसॉर्ट शहर एकापुलको के एक 'बार' में बंदूकधारियों ने गोलीबारी की. इस घटना में चार लोगों की मौत हो गयी और सात अन्य घायल हो गये. मेक्सिको के अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
गुएरेरो राज्य के अभियोजक कार्यालय ने बताया कि गोलीबारी की घटना रविवार सुबह 'मिस्टर बार' में हुई. यह बार शहर के बहुमंजिला होटलों वाले मार्ग के पास चौड़े तटीय मार्ग पर स्थित है.
घटना का शिकार हुए सभी लोग एकापुलको के रहने वाले थे. फॉरेंसिक विशेषज्ञों को घटनास्थल से 21 गोलियां मिली हैं. इस संबंध में एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है.