फ्रेस्नो (अमेरिका) : मध्य कैलिफोर्निया में नए साल के पहले दिन दो वाहनों की आमने-सामने की टक्कर होने से नौ लोगों की मौत हो गई, इनमें सात बच्चे शामिल हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
फ्रेस्नो काउंटी कोरोनर के कार्यालय की ओर से बताया कि शुक्रवार को शाम करीब आठ बजे यह दुर्घटना हुई. गाड़ी में सवार सात बच्चे आपस में संबंधी थे और इस वाहन को एक महिला चला रही थी. तभी सामने से आ रहे एक दूसरे वाहन की इससे टक्कर हो गई. उस वाहन को 28 वर्षीय डेनियल लूना चला रहा था.
पढ़ें :- सोमालिया की राजधानी में आत्मघाती हमला, पांच की मौत
टक्कर इतनी भीषण थी कि फोर्ड गाड़ी में आग लग गई और उसमें सवार सात बच्चों समेत सभी आठ लोगों की मौत हो गई. इस दुर्घटना में लूना की भी मौत हो गई.