सैन फ्रांसिस्को : फेसबुक ने कहा कि वह अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट को दो साल के लिए निलंबित कर रहा है क्योंकि उसकी जांच में यह पाया गया कि छह जनवरी को कैपिटोल बिल्डिंग पर हमले से पहले उन्होंने हिंसा को बढ़ावा दिया था.
फेसबुक के उपाध्यक्ष (वैश्विक मामलों) निक क्लेग ने एक पोस्ट में शुक्रवार को कहा कि इस अवधि के अंत के बाद, यह आकलन करने के लिए विशेषज्ञों का सहारा लिया जाएगा कि सार्वजनिक सुरक्षा के जोखिम कम हुए हैं या नहीं.
पढ़ें- यूएस कैपिटोल पर हमला करने वालों ने अपने आपराधिक कृत्यों का किया था प्रचार
फेसबुक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जुकरबर्ग की उस विवादित नीति को भी खत्म करने की भी योजना है जिसमें नेता स्वतः ही घृणा अपराध के नियमों से बच जाते थे. कंपनी ने कहा कि यह नीति ट्रंप पर कभी लागू ही नहीं की थी.
(पीटीआई-भाषा)