ETV Bharat / international

हैरिसनबर्ग के मॉल में विस्फोट, कम से कम पांच लोग घायल - शॉपिंग सेंटर में भयानक आग

वर्जिनिया के हैरियनबर्ग में एक शॉपिंग सेंटर में भयानक गैस विस्फोट हो गया जिसमें पांच लोग घायल हो गए. वहीं क्षेत्र में आपातकर्मियों को तैनात किया गया है.

Explosion at Harrisonburg Mall
हैरिसनबर्ग के मॉल में विस्फोट
author img

By

Published : Oct 18, 2020, 12:18 PM IST

हैरिसनबर्ग : वर्जिनिया के हैरिसनबर्ग में एक शॉपिंग सेंटर में भयानक आग और विस्फोट के कारण की जांच चल रही है. शनिवार की इस घटना में कम पांच लोग घायल हो गए थे.

शहर के प्रवक्ता मिशेल पार्क्स ने बताया कि सुबह आठ बजकर करीब 30 मिनट पर हुई घटना में तीन लोगों को अस्पताल ले जाया गया जबकि दो अन्य लोगों की घटनास्थल पर ही प्राथमिक चिकित्सा की गई.

एक समाचार पत्र के अनुसार इस मॉल में ई-सिगरेट से जुड़े उत्पादों की दुकान है. इसके अलावा यहां वाद्य यंत्रों की भी दुकान है और रिकॉर्डिंग स्टूडियो है. यहां अन्य ढाचों को भी नुकसान पहुंचने की खबर है.

पढ़ें - अर्जेंटीना में लगी भीषण आग, देखें वीडियो

हालांकि गवर्नर राल्फ नोर्थम ने ट्वीट किया कि क्षेत्र में आपात कर्मियों को तैनात किया गया है. उनका कहना है कि इस क्षेत्र में गैस विस्फोट हुआ है. वहीं हैरिसनबर्ग के अग्निशमन विभाग के प्रमुख मैट तोबिया ने संवाददाताओं को बताया कि विस्फोट के पीछे की वजह की जांच हो रही है.

पार्क्स का कहना है कि जांच में कई दिन लग सकते हैं. उन्होंने कहा कि इसमें किसी तरह के षडयंत्र का संकेत नहीं मिला है.

हैरिसनबर्ग : वर्जिनिया के हैरिसनबर्ग में एक शॉपिंग सेंटर में भयानक आग और विस्फोट के कारण की जांच चल रही है. शनिवार की इस घटना में कम पांच लोग घायल हो गए थे.

शहर के प्रवक्ता मिशेल पार्क्स ने बताया कि सुबह आठ बजकर करीब 30 मिनट पर हुई घटना में तीन लोगों को अस्पताल ले जाया गया जबकि दो अन्य लोगों की घटनास्थल पर ही प्राथमिक चिकित्सा की गई.

एक समाचार पत्र के अनुसार इस मॉल में ई-सिगरेट से जुड़े उत्पादों की दुकान है. इसके अलावा यहां वाद्य यंत्रों की भी दुकान है और रिकॉर्डिंग स्टूडियो है. यहां अन्य ढाचों को भी नुकसान पहुंचने की खबर है.

पढ़ें - अर्जेंटीना में लगी भीषण आग, देखें वीडियो

हालांकि गवर्नर राल्फ नोर्थम ने ट्वीट किया कि क्षेत्र में आपात कर्मियों को तैनात किया गया है. उनका कहना है कि इस क्षेत्र में गैस विस्फोट हुआ है. वहीं हैरिसनबर्ग के अग्निशमन विभाग के प्रमुख मैट तोबिया ने संवाददाताओं को बताया कि विस्फोट के पीछे की वजह की जांच हो रही है.

पार्क्स का कहना है कि जांच में कई दिन लग सकते हैं. उन्होंने कहा कि इसमें किसी तरह के षडयंत्र का संकेत नहीं मिला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.