ETV Bharat / international

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर फिर अस्पताल में भर्ती - ex american president jimmy carter

पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर हाल ही में कई बार स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के चलते अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं. इसक बाद आज वह फिर से अस्पताल में भर्ती हो गए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

ex american president jimmy carter etv bharat
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर
author img

By

Published : Dec 3, 2019, 4:53 PM IST

Updated : Dec 3, 2019, 5:31 PM IST

वॉशिंगटन : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर को मूत्रमार्ग में संक्रमण के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया.

गौरतलब है कि कार्टर (95) को हाल में कई बार स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के चलते अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका है.

उनके सेंटर ने एक बयान में कहा कि कार्टर को 'पिछले सप्ताहांत अमेरिका के जॉर्जिया के 'फीबी सुमेर मेडिकल सेंटर' में भर्ती कराया गया था.'
उसने कहा, 'वह अब बेहतर महसूस कर रहे हैं और घर लौटने को इंतजार कर रहे हैं.'

ये भी पढ़ें : अमेरिका के मशहूर पर्वतारोही ब्रैड गॉबराइट की मेक्सिको में चट्टान से गिरकर मौत

कार्टर 1977 से 1981 के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति रहे और अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने मानवाधिकार और सामाजिक न्याय से जुड़े कई काम किए हैं. इसके बाद 1982 में 'कार्टर सेंटर' की स्थापना भी की.

वॉशिंगटन : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर को मूत्रमार्ग में संक्रमण के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया.

गौरतलब है कि कार्टर (95) को हाल में कई बार स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के चलते अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका है.

उनके सेंटर ने एक बयान में कहा कि कार्टर को 'पिछले सप्ताहांत अमेरिका के जॉर्जिया के 'फीबी सुमेर मेडिकल सेंटर' में भर्ती कराया गया था.'
उसने कहा, 'वह अब बेहतर महसूस कर रहे हैं और घर लौटने को इंतजार कर रहे हैं.'

ये भी पढ़ें : अमेरिका के मशहूर पर्वतारोही ब्रैड गॉबराइट की मेक्सिको में चट्टान से गिरकर मौत

कार्टर 1977 से 1981 के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति रहे और अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने मानवाधिकार और सामाजिक न्याय से जुड़े कई काम किए हैं. इसके बाद 1982 में 'कार्टर सेंटर' की स्थापना भी की.

ZCZC
PRI ESPL INT
.WASHINGTON FES9
US-CARTER
Former US president Jimmy Carter again hospitalised
         Washington, Dec 3 (AFP) Former US president Jimmy Carter has been hospitalized for treatment of a urinary tract infection, the Carter Center said-- the latest in a series of health issues for the 95-year-old Democrat.
         Carter "was admitted to Phoebe Sumter Medical Center in Americus, Georgia, this past weekend," his center said in a statement.
          "He is feeling better and looks forward to returning home soon." Last week, Carter -- the first US president to reach the age of 95 -- left the hospital after undergoing successful surgery to relieve pressure on his brain caused by multiple falls.
         In August 2015, Carter revealed he had cancer on his brain and was undergoing radiation treatment -- an illness he recovered from, seemingly against the odds.
          In office from 1977 to 1981, Carter placed a commitment to human rights and social justice at the core of his presidency, and founded the Carter Center in 1982 after he left office to pursue his vision of world diplomacy. (AFP)
RHL
12030515
NNNN
Last Updated : Dec 3, 2019, 5:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.