ETV Bharat / international

कूटनीति के अनियमित माध्यमों के अन्य देशों में इस्तेमाल किए जाने की संभावना : पूर्व अमेरिकी दूत

author img

By

Published : Nov 16, 2019, 12:56 PM IST

यूक्रेन में अमेरिका की पूर्व राजदूत मैरी योवानोविच ने सांसदों से कहा कि यह संभव है कि अन्य देशों में कूटनीति के अनियमित माध्यम इस्तेमाल किए जा रहे हों. भारतीय अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति के एक सवाल के जवाब में योवानोविच ने यह कहा ...जानें क्या है पूरा विवरण...

अमेरिका की पूर्व राजदूत मैरी योवानोविचअमेरिका की पूर्व राजदूत मैरी योवानोविच

वाशिंगटन : यूक्रेन में अमेरिका की पूर्व राजदूत मैरी योवानोविच ने सांसदों से कहा कि यह संभव है कि अन्य देशों में कूटनीति के अनियमित माध्यम इस्तेमाल किए जा रहे हों.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ प्रतिनिधि सभा द्वारा शुरू की गई महाभियोग की सुनवाई के दौरान योवानोविच ने हाउस परमानेंट सेलेक्ट कमेटी ऑन इंटेलिजेंस के समक्ष गवाही दी.

इस दौरान भारतीय अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति के एक सवाल के जवाब में योवानोविच ने कहा, 'मुझे लगता है कि यह (कूटनीति के अनियमित माध्यम) संभव है.'

कृष्णमूर्ति ने बुधवार को महाभियोग की पहली सार्वजनिक सुनवाई के दौरान यूक्रेन के कार्यवाहक राजदूत विलियम टेलर से भी यही सवाल किया था.

कृष्णमूर्ति ने कहा, 'उन्होंने (टेलर) कहा कि यूक्रेन में कूटनीति के ऐसे माध्यम सक्रिय हैं जो सामान्य माध्यमों को नाकाम कर रहे हैं और निजी हित के लिए अमेरिकी हितों को नुकसान पहुंचा रहे हैं.'

पढ़ें : यूक्रेन से हटाई गई अमेरिकी राजदूत ने ट्रंप के खिलाफ महाभियोग सुनवाई में गवाही दी

कृष्णमूर्ति इलिनॉइस से डेमोक्रेटिक सांसद हैं और वह शक्तिशाली ‘हाउस परमानेंट सेलेक्ट कमेटी ऑन इंटेलिजेंस’ के पहले भारतीय अमेरिकी सदस्य हैं. वह ट्रम्प के खिलाफ महाभियोग की सुनवाई में अहम भूमिका निभा रहे हैं.

कृष्णमूर्ति ने कहा, 'मैंने उनसे पूछा था कि क्या वह कूटनीति के इन अनियमित माध्यमों की संभावना से इनकार कर सकते हैं, जिनका इस्तेमाल अन्य देशों में किया जा रहा है. इसके जवाब में उन्होंने कहा था कि वह इससे इनकार नहीं कर सकते. राजदूत योवानोविच, मैं आपसे भी यही पूछता हूं और मेरा मानना है कि आप भी इससे इनकार नहीं करेंगी. क्या मैंने ठीक कहा?'

इसके जवाब में योवानोविच ने कहा, ‘मैं इनकार नहीं कर सकती लेकिन मैं यह भी कहना चाहूंगी कि मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है.’

भारतीय अमेरिकी सांसद ने पूछा, 'मैं समझता हूं.'

क्या आप चिंतित हैं कि कूटनीति के यह अनियमित माध्यम दूसरी जगहों पर भी सक्रिय होंगे? ' योवानोविच ने इसके जवाब में कहा, 'मुझे लगता है कि इसकी संभवना है.'

वाशिंगटन : यूक्रेन में अमेरिका की पूर्व राजदूत मैरी योवानोविच ने सांसदों से कहा कि यह संभव है कि अन्य देशों में कूटनीति के अनियमित माध्यम इस्तेमाल किए जा रहे हों.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ प्रतिनिधि सभा द्वारा शुरू की गई महाभियोग की सुनवाई के दौरान योवानोविच ने हाउस परमानेंट सेलेक्ट कमेटी ऑन इंटेलिजेंस के समक्ष गवाही दी.

इस दौरान भारतीय अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति के एक सवाल के जवाब में योवानोविच ने कहा, 'मुझे लगता है कि यह (कूटनीति के अनियमित माध्यम) संभव है.'

कृष्णमूर्ति ने बुधवार को महाभियोग की पहली सार्वजनिक सुनवाई के दौरान यूक्रेन के कार्यवाहक राजदूत विलियम टेलर से भी यही सवाल किया था.

कृष्णमूर्ति ने कहा, 'उन्होंने (टेलर) कहा कि यूक्रेन में कूटनीति के ऐसे माध्यम सक्रिय हैं जो सामान्य माध्यमों को नाकाम कर रहे हैं और निजी हित के लिए अमेरिकी हितों को नुकसान पहुंचा रहे हैं.'

पढ़ें : यूक्रेन से हटाई गई अमेरिकी राजदूत ने ट्रंप के खिलाफ महाभियोग सुनवाई में गवाही दी

कृष्णमूर्ति इलिनॉइस से डेमोक्रेटिक सांसद हैं और वह शक्तिशाली ‘हाउस परमानेंट सेलेक्ट कमेटी ऑन इंटेलिजेंस’ के पहले भारतीय अमेरिकी सदस्य हैं. वह ट्रम्प के खिलाफ महाभियोग की सुनवाई में अहम भूमिका निभा रहे हैं.

कृष्णमूर्ति ने कहा, 'मैंने उनसे पूछा था कि क्या वह कूटनीति के इन अनियमित माध्यमों की संभावना से इनकार कर सकते हैं, जिनका इस्तेमाल अन्य देशों में किया जा रहा है. इसके जवाब में उन्होंने कहा था कि वह इससे इनकार नहीं कर सकते. राजदूत योवानोविच, मैं आपसे भी यही पूछता हूं और मेरा मानना है कि आप भी इससे इनकार नहीं करेंगी. क्या मैंने ठीक कहा?'

इसके जवाब में योवानोविच ने कहा, ‘मैं इनकार नहीं कर सकती लेकिन मैं यह भी कहना चाहूंगी कि मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है.’

भारतीय अमेरिकी सांसद ने पूछा, 'मैं समझता हूं.'

क्या आप चिंतित हैं कि कूटनीति के यह अनियमित माध्यम दूसरी जगहों पर भी सक्रिय होंगे? ' योवानोविच ने इसके जवाब में कहा, 'मुझे लगता है कि इसकी संभवना है.'

Intro:Body:

 Print



पीटीआई-भाषा संवाददाता 9:51 HRS IST




             
  • कूटनीति के अनियमित माध्यमों के अन्य देशों में इस्तेमाल किए जाने की संभावना : पूर्व अमेरिकी दूत



(ललित के झा)



वाशिंगटन, 16 नवंबर (भाषा) यूक्रेन में अमेरिका की पूर्व राजदूत मैरी योवानोविच ने सांसदों से कहा कि यह संभव है कि अन्य देशों में कूटनीति के अनियमित माध्यम इस्तेमाल किए जा रहे हों।



अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ प्रतिनिधि सभा द्वारा शुरू की गई महाभियोग की सुनवाई के दौरान योवानोविच ने ‘हाउस परमानेंट सेलेक्ट कमेटी ऑन इंटेलिजेंस’ के समक्ष गवाही दी। इस दौरान भारतीय अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति के एक सवाल के जवाब में योवानोविच ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह (कूटनीति के अनियमित माध्यम) संभव है।’’



कृष्णमूर्ति ने बुधवार को महाभियोग की पहली सार्वजनिक सुनवाई के दौरान यूक्रेन के कार्यवाहक राजदूत विलियम टेलर से भी यही सवाल किया था।



कृष्णमूर्ति ने कहा, ‘‘उन्होंने (टेलर) कहा कि यूक्रेन में कूटनीति के ऐसे माध्यम सक्रिय हैं जो सामान्य माध्यमों को नाकाम कर रहे हैं और निजी हित के लिए अमेरिकी हितों को नुकसान पहुंचा रहे हैं।’’



कृष्णमूर्ति इलिनॉइस से डेमोक्रेटिक सांसद हैं और वह शक्तिशाली ‘हाउस परमानेंट सेलेक्ट कमेटी ऑन इंटेलिजेंस’ के पहले भारतीय अमेरिकी सदस्य हैं। वह ट्रम्प के खिलाफ महाभियोग की सुनवाई में अहम भूमिका निभा रहे हैं।



कृष्णमूर्ति ने कहा, ‘‘मैंने उनसे पूछा था कि क्या वह कूटनीति के इन अनियमित माध्यमों की संभावना से इनकार कर सकते हैं, जिनका इस्तेमाल अन्य देशों में किया जा रहा है। इसके जवाब में उन्होंने कहा था कि वह इससे इनकार नहीं कर सकते। राजदूत योवानोविच, मैं आपसे भी यही पूछता हूं और मेरा मानना है कि आप भी इससे इनकार नहीं करेंगी। क्या मैंने ठीक कहा?’’



इसके जवाब में योवानोविच ने कहा, ‘‘मैं इनकार नहीं कर सकती लेकिन मैं यह भी कहना चाहूंगी कि मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है।’’







भारतीय अमेरिकी सांसद ने पूछा, “मैं समझता हूं। क्या आप चिंतित हैं कि कूटनीति के यह अनियमित माध्यम दूसरी जगहों पर भी सक्रिय होंगे?”







योवानोविच ने इसके जवाब में कहा, “मुझे लगता है कि इसकी संभवना है।”


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.