ETV Bharat / international

खुलासा : भारतीयों से नफरत करते थे पूर्व राष्ट्रपति निक्सन - रिपब्लिकन पार्टी

हाल में ही अश्वेतों की मौत का मुद्दा अमेरिका में हिंसक प्रदर्शनों का कारण बन गया था. अब नए टेप से पता चला है कि पूर्व राष्ट्रपति निक्सन के दिल में भारतीयों के प्रति नफरत का भाव भर चुका है.

Nixon
ह्वाइट हाउस के टेपों से खुलासा
author img

By

Published : Sep 5, 2020, 9:16 PM IST

न्यूयॉर्क : हाल ही में गोपनीयता कानून के दायरे से बाहर होने के बाद सार्वजनिक किए गए ह्वाइट हाउस के टेपों से खुलासा हुआ है कि, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन बहुत उपेक्षा के भाव से भारतीयों के बारे में बात कर रहे हैं और उनके साथ-साथ उनके राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार हेनरी किसिंगर की कट्टरता ने उनके राष्ट्रपति रहते हुए भारत और दक्षिण एशिया के प्रति अमेरिका की नीतियों को किस रूप में प्रभावित किया.

न्यूयॉर्क टाइम्स में प्रिंस्टन विश्वविद्यालय के प्रोफेसर गैरी बास ने लिखा है, 'ऐसे में जबकि अमेरिकी नस्लवाद और सत्ता की समस्याओं से जूझ रहे हैं, हाल ही में सार्वजनिक किए गए ह्वाइट हाउस के टेप राष्ट्रपति रिचर्ड एम. निक्सन और उनके राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार हेनरी किसिंगर की कट्टरता का जीता-जागता उदाहरण है.'बास ने 'द टेरीबल कॉस्ट ऑफ प्रेसिडेंशियल रेसिज्म' (राष्ट्रपति के नस्लवाद की भयावह कीमत) शीर्षक से यह स्तंभ लिखा है.

'द ब्लड टेलीग्राम : निक्सन, किसिंगर एंड ए फॉरगॉटन जेनोसाइड' पुस्तक के लेखक बास ने अपने स्तंभ में लिखा है, 'इन टेपों में रिकॉर्ड पूरी बात खुलासा करती है कि निक्सन के कार्यकाल में दक्षिण एशिया की ओर अमेरिकी नीतियां किस तरह भारतीयों के लिए उनकी घृणा और लैंगिक विकर्षण से प्रभावित हुईं.'

निक्सन रिपब्लिकन पार्टी के थे और वह 1969 से 1974 तक अमेरिका के 37वें राष्ट्रपति रहे.

बास का कहना है कि सार्वजनिक कए गए टेपों से निक्सन, किसिंगर और ह्वाइट हाउस के तत्कालीन चीफ ऑफ स्टाफ हेल्डमैन के बीच जून 1971 में ओवल ऑफिस में हुई बातचीत रिकॉर्ड है, जिनमें निक्सन बेहद 'विषाक्त लहजे' में कह रहे हैं कि भारतीय महिलाएं 'निस्संदेह दुनिया में सबसे अनाकर्षक हैं.'

पढे़ं: अमेरिका 'बेहद खराब हालात' पर भारत-चीन से कर रहा बातचीत : ट्रंप

बास लिखते हैं कि किसिंगर ने खुद को इस तरह दिखाया कि वह निक्सन के ह्वाइट हाउस के नस्लवाद से ऊपर उठ चुके हैं, लेकिन इन टेपों में वह 'कट्टरता में शामिल होते दिख रहे हैं, हालांकि इन टेपों के आधार पर यह तय नहीं किया जा सकता है कि क्या वह सचमुच राष्ट्रपति के पूर्वाग्रहों में साथ थे या सिर्फ उन्हें खुश करने के लिए ऐसा करते थे.'

उदारहण के लिए, तीन जून, 1971 को किसिंगर भारतीयों के प्रति 'घृणा से भरे हुए थे' क्योंकि भारत ने पाकिस्तानी सेना से भागे लाखों बंगाली शरणार्थियों को अपने यहां शरण दी थी. किसिंगर ने शरणार्थियों की आवक के लिए भारतीयों को जिम्मेदार ठहराया और सभी भारतीयों की आलोचना करते हुए कहा, 'वे (भारतीय) लोगों की छंटाई (कचरे के ढेर से किसी उपयोगी वस्तु की) कर रहे हैं.'

न्यूयॉर्क : हाल ही में गोपनीयता कानून के दायरे से बाहर होने के बाद सार्वजनिक किए गए ह्वाइट हाउस के टेपों से खुलासा हुआ है कि, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन बहुत उपेक्षा के भाव से भारतीयों के बारे में बात कर रहे हैं और उनके साथ-साथ उनके राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार हेनरी किसिंगर की कट्टरता ने उनके राष्ट्रपति रहते हुए भारत और दक्षिण एशिया के प्रति अमेरिका की नीतियों को किस रूप में प्रभावित किया.

न्यूयॉर्क टाइम्स में प्रिंस्टन विश्वविद्यालय के प्रोफेसर गैरी बास ने लिखा है, 'ऐसे में जबकि अमेरिकी नस्लवाद और सत्ता की समस्याओं से जूझ रहे हैं, हाल ही में सार्वजनिक किए गए ह्वाइट हाउस के टेप राष्ट्रपति रिचर्ड एम. निक्सन और उनके राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार हेनरी किसिंगर की कट्टरता का जीता-जागता उदाहरण है.'बास ने 'द टेरीबल कॉस्ट ऑफ प्रेसिडेंशियल रेसिज्म' (राष्ट्रपति के नस्लवाद की भयावह कीमत) शीर्षक से यह स्तंभ लिखा है.

'द ब्लड टेलीग्राम : निक्सन, किसिंगर एंड ए फॉरगॉटन जेनोसाइड' पुस्तक के लेखक बास ने अपने स्तंभ में लिखा है, 'इन टेपों में रिकॉर्ड पूरी बात खुलासा करती है कि निक्सन के कार्यकाल में दक्षिण एशिया की ओर अमेरिकी नीतियां किस तरह भारतीयों के लिए उनकी घृणा और लैंगिक विकर्षण से प्रभावित हुईं.'

निक्सन रिपब्लिकन पार्टी के थे और वह 1969 से 1974 तक अमेरिका के 37वें राष्ट्रपति रहे.

बास का कहना है कि सार्वजनिक कए गए टेपों से निक्सन, किसिंगर और ह्वाइट हाउस के तत्कालीन चीफ ऑफ स्टाफ हेल्डमैन के बीच जून 1971 में ओवल ऑफिस में हुई बातचीत रिकॉर्ड है, जिनमें निक्सन बेहद 'विषाक्त लहजे' में कह रहे हैं कि भारतीय महिलाएं 'निस्संदेह दुनिया में सबसे अनाकर्षक हैं.'

पढे़ं: अमेरिका 'बेहद खराब हालात' पर भारत-चीन से कर रहा बातचीत : ट्रंप

बास लिखते हैं कि किसिंगर ने खुद को इस तरह दिखाया कि वह निक्सन के ह्वाइट हाउस के नस्लवाद से ऊपर उठ चुके हैं, लेकिन इन टेपों में वह 'कट्टरता में शामिल होते दिख रहे हैं, हालांकि इन टेपों के आधार पर यह तय नहीं किया जा सकता है कि क्या वह सचमुच राष्ट्रपति के पूर्वाग्रहों में साथ थे या सिर्फ उन्हें खुश करने के लिए ऐसा करते थे.'

उदारहण के लिए, तीन जून, 1971 को किसिंगर भारतीयों के प्रति 'घृणा से भरे हुए थे' क्योंकि भारत ने पाकिस्तानी सेना से भागे लाखों बंगाली शरणार्थियों को अपने यहां शरण दी थी. किसिंगर ने शरणार्थियों की आवक के लिए भारतीयों को जिम्मेदार ठहराया और सभी भारतीयों की आलोचना करते हुए कहा, 'वे (भारतीय) लोगों की छंटाई (कचरे के ढेर से किसी उपयोगी वस्तु की) कर रहे हैं.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.