वॉशिंगटन : अमेरिका में जार्ज फ्लॉयड की मौत के बाद जारी विरोध प्रदर्शनों और हिंसा के बीच देश के पूर्व रक्षा सचिव जेम्स मैटिस ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आलोचना की. उन्होंने कहा कि ट्रंप उनके जीवन के पहले ऐसे राष्ट्रपति हैं, जिन्होंने अमेरिकियों को एक सूत्र में बांधने की कभी कोशिश नहीं की.
मैटिस ने कहा, 'डोनाल्ड ट्रंप मेरे जीवन के ऐसे पहले राष्ट्रपति हैं, जिन्होंने अमेरिकियों को एक करने की कभी कोशिश नहीं की. यहां तक की उन्होंने कभी ऐसा करने का दिखावा तक नहीं किया. बल्कि उन्होंने हमें बांटने की ही कोशिश की है.'
उन्होंने कहा कि हम पिछले तीन वर्षों से इसके परिणाम भी देखते आ रहे हैं. हम उनके (डोनाल्ड ट्रंप) बिना एक रह सकते हैं.
इस बीच आभासी मंच (Virtual Forum) में पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अमेरिका भर के समुदायों को आंतरिक नीतियों का उपयोग करने की कोशिश करने की सलाह दी.
उन्होंने कहा, 'आज मैं इस देश के हर मेयर से अपने समुदाय के सदस्यों के साथ बल नीतियों के उपयोग की समीक्षा करने और योजनाबद्ध सुधारों के बारे में जांच करने का आग्रह कर रहा हूं.'
गौरतलब है कि 25 मई को मिनेसोटा के मिनियापोलिस में पुलिस हिरासत के दौरान एक अश्वेत व्यक्ति जार्ज फ्लॉयड की मौत हो गई थी.
इसके बाद से देश के अलग-अलग शहरों में पुलिस की बर्बरता और नस्लवाद के खिलाफ जारी विरोध प्रदर्शन, देशभर में हिंसा की घटनाओं में तबदील हो गए.
चीन को लेकर अमेरिका का कड़ा रुख, 16 जून से यात्री विमानों पर रोक