स्कॉटिया: उत्तरी कैलिफोर्निया में प्रशांत महासागर के तटवर्ती इलाके में 5.5 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किये गए. भूकंप का केन्द्र करीब 5.6 मील की गहराई में था.
घटना के संबंध में अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण ने कहा कि शाम आठ बजकर 53 मिनट पर भूकंप आया. इसका केन्द्र स्कॉटिया से 17.3 मील दूर दक्षिण पश्चिम में था.
पढ़ें: भूकंप के बाद जापान में सुनामी की चेतावनी जारी
आपको बता दें, भूकंप का केन्द्र 5.6 मील की गहराई में था. जानकारी के मुताबिक, भूकंप के झटके पूरे क्षेत्र में महसूस किये गए. हालांकि, खबर लिखे जाने तक किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है.