ETV Bharat / international

डोरियन तूफान : अटलांटिक कनाडा में 4.89 लाख लोग प्रभावित, भूस्खलन से भारी तबाही - dorian hits nova scotia

कनाडा में डोरियन तूफान के कारण ऊंची लहरें उठ रही हैं. कनाडा के ही नोवा स्कोटिया प्रांत में डोरियन तूफान ने भूस्खलन से तबाही मचा दी. मौजूदा स्थिति में घरों और पेड़ों से तूफान टकराने की वजह से सैकड़ों लोग बिना बिजली के रह रहे हैं. पढ़ें विस्तार से...

अब कनाडा में डोरियन तूफान का दस्तक
author img

By

Published : Sep 8, 2019, 9:32 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 10:22 PM IST

ओटावा : बहामास और अमेरिका के कुछ हिस्सों को तबाह करने के बाद डोरियन तूफान शनिवार को कनाडा के हैलिफ़ैक्स पहुंचा. कनाडा के नोवा स्कोटिया प्रांत में डोरियन तूफान के कारण भूस्खलन होने की भी खबरें हैं.

दरअसल अमेरिका के बाद अटलांटिक कनाडा में डोरियन से भारी तबाही मची है. नोवा स्कोटिया प्रांत में भूस्खलन हैलिफ़ैक्स के पास के क्षेत्र में हुआ. भूस्खलन का कारण तेज़ गति की हवाऐं, तेज लहरें और भारी बारिश रही.

बता दें, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार डोरियन को शुरू में श्रेणी 1 के तूफान के रुप में प्रभावित करने की उम्मीद थी, लेकिन मियामी में स्थित राष्ट्रीय तूफान केंद्र ने शनिवार को श्रेणी 2 में डाल दिया.

वहीं हवाओं की गति का पूर्वानुमान करीब 150 किमी प्रति घंटे तक की तीव्रता और लहरें की ऊंचाई 15 मीटर तक लगाई गई. हालांकि, अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

गौरतलब है की पूरे अटलांटिक कनाडा में तूफान के कारण 4,89,000 लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं.

पढ़ें- बहामा में डोरियन तूफान से मरने वालों की संख्या बढ़कर 30 हुई

डोरियन के कारण, जब नोवा स्कोटिया में भूस्खलन हुआ, उस समय करीब हवा की रफ्तार 100 किमी / घंटा थी. तेज हवाओं के कारण कई पेड़ उखड़ गए, शहर की सड़कों पर मलबे बिखरे हुए पाए गए. प्रचंड हवाओं के कारण एक क्रेन भी पलट गई.

उल्लेखनीय है अगले कुछ दिनों तक नोवा स्कोटिया प्रांत का डोरियन तूफान की जद में रहने की संभावना है. वहीं अटलांटिक कनाडा के अन्य प्रांतों में बड़े स्तर पर नुकसान और बाढ़ की आशंका बनी हुई है.

कैनेडियन तूफान केन्द्र की चेतावनी तैयार करने वाले मौसम विज्ञानी बॉब रॉबिचौड ने बताया, 'अगर प्रति घंटे 20 मिलीमीटर से अधिक की वर्षा होती है, तो बहुत संभव है की औचक बाढ़ (फ्लैश फ्लडिंग) आ सकती है.'

ओटावा : बहामास और अमेरिका के कुछ हिस्सों को तबाह करने के बाद डोरियन तूफान शनिवार को कनाडा के हैलिफ़ैक्स पहुंचा. कनाडा के नोवा स्कोटिया प्रांत में डोरियन तूफान के कारण भूस्खलन होने की भी खबरें हैं.

दरअसल अमेरिका के बाद अटलांटिक कनाडा में डोरियन से भारी तबाही मची है. नोवा स्कोटिया प्रांत में भूस्खलन हैलिफ़ैक्स के पास के क्षेत्र में हुआ. भूस्खलन का कारण तेज़ गति की हवाऐं, तेज लहरें और भारी बारिश रही.

बता दें, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार डोरियन को शुरू में श्रेणी 1 के तूफान के रुप में प्रभावित करने की उम्मीद थी, लेकिन मियामी में स्थित राष्ट्रीय तूफान केंद्र ने शनिवार को श्रेणी 2 में डाल दिया.

वहीं हवाओं की गति का पूर्वानुमान करीब 150 किमी प्रति घंटे तक की तीव्रता और लहरें की ऊंचाई 15 मीटर तक लगाई गई. हालांकि, अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

गौरतलब है की पूरे अटलांटिक कनाडा में तूफान के कारण 4,89,000 लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं.

पढ़ें- बहामा में डोरियन तूफान से मरने वालों की संख्या बढ़कर 30 हुई

डोरियन के कारण, जब नोवा स्कोटिया में भूस्खलन हुआ, उस समय करीब हवा की रफ्तार 100 किमी / घंटा थी. तेज हवाओं के कारण कई पेड़ उखड़ गए, शहर की सड़कों पर मलबे बिखरे हुए पाए गए. प्रचंड हवाओं के कारण एक क्रेन भी पलट गई.

उल्लेखनीय है अगले कुछ दिनों तक नोवा स्कोटिया प्रांत का डोरियन तूफान की जद में रहने की संभावना है. वहीं अटलांटिक कनाडा के अन्य प्रांतों में बड़े स्तर पर नुकसान और बाढ़ की आशंका बनी हुई है.

कैनेडियन तूफान केन्द्र की चेतावनी तैयार करने वाले मौसम विज्ञानी बॉब रॉबिचौड ने बताया, 'अगर प्रति घंटे 20 मिलीमीटर से अधिक की वर्षा होती है, तो बहुत संभव है की औचक बाढ़ (फ्लैश फ्लडिंग) आ सकती है.'

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Sep 29, 2019, 10:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.