वाशिंगटन : नवंबर में होने राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के नाम की औपचारिक घोषणा करने के लिए साल 2020 का रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन (आरएनसी) सोमवार से शुरू हो रहा है. इस कन्वेंशन में ट्रम्प चुनाव के लिए पार्टी के राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी को औपचारिक रूप से स्वीकार करेंगे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चार दिन का यह सम्मेलन गुरुवार तक चलेगा.
दरअसल, ट्रम्प ने अपने स्वीकृति भाषण को जैक्सनविले, फ्लोरिडा में स्थानांतरित करने की योजना बनाई थी, लेकिन वहां कोरोना वायरस संक्रमण फैलने के बाद इस फैसले को रद्द कर दिया गया.
अब वह अपना भाषण गुरुवार की रात व्हाइट हाउस के दक्षिण लॉन में देंगे. जबकि चुनावी कैंपेन के हिस्से के रूप में संघीय संपत्ति का उपयोग किए जाने के उनके निर्णय की जमकर आलोचना की जा रही है.
वहीं आरएनसी के उद्घाटन दिवस पर प्रत्येक राज्य और क्षेत्र के 6-6 प्रतिनिधि भाग लेंगे. कुल मिलाकर यह 336 प्रतिनिधि दूसरे कार्यकाल के लिए ट्रम्प और माइक पेंस को नामित करेंगे.
कोरोना महामारी के बीच इतने लोगों के इकट्ठा होने को लेकर रविवार को रिपब्लिकन नेशनल कमेटी के चेयरमैन रोना मैकडैनियल ने कहा कि उन्हें नहीं लगता है कि नॉर्थ केरोलाइना शेर्लोट में होने जा रहे सम्मेलन में लोगों की उपस्थिति सार्वजनिक स्वास्थ्य जोखिम पैदा करेगी.
मैकडैनियल मीडिया रिपोर्ट ने बताया, 'हमने शेर्लोट में आने से पहले हर किसी का परीक्षण किया है. हम ऐसी चीजें कर रहे हैं जो लोगों को अपना जीवन जीने की अनुमति देती हैं.'
बता दें कि कन्वेंशन में प्रथम महिला मेलानिया ट्रम्प मंगलवार की रात व्हाइट हाउस के हाल ही में रिनोवेट हुए रोज गार्डन से भाषण देंगी, जबकि पेंस बुधवार की रात को मैरीलैंड के बाल्टीमोर में फोर्ट मैकहेनरी से अपना स्वीकृति भाषण देंगे.
पढ़ें - अमेरिका : प्रतिनिधि सभा में बहुमत से पारित हुआ पोस्टल सर्विस विधेयक
वहीं इस बीच चार देशों की यात्रा पर निकले विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ कथित तौर पर यरूशलेम में किसी 'अघोषित स्थान' से आरएनसी को संबोधित करेंगे.
इसके अलावा आरएनसी के अन्य वक्ताओं में ट्रम्प परिवार के सदस्य, साथ ही सीनेट के मेजॉरिटी लीडर मिच मैककोनेल, संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका के पूर्व राजदूत निक्की हेली और न्यूयॉर्क सिटी के पूर्व मेयर और ट्रम्प के सलाहकार रुडूल गियुलियानी भी शामिल हैं.
वहीं रिपब्लिकन पार्टी के एकमात्र जीवित पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश इस साल के सम्मेलन में नहीं बोलेंगे, इससे पहले 2016 के सम्मेलन में भी वह शामिल नहीं हुए थे. बुश ने बतौर राष्ट्रपति 2001 से 2009 के बीच अपनी सेवाएं दी थीं.