ETV Bharat / international

ट्रंप ने पुलिस सुधारों संबंधी आदेश पर किए हस्ताक्षर, नस्लवाद का जिक्र नहीं - ट्रंप ने पुलिस कार्रवाई पर आदेश दिया

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पुलिस कार्रवाई में मारे गए कई काले अमेरिकी परिवार से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की. ट्रंप ने एक शासकीय आदेश पर हस्ताक्षर किया और कहा कि यह आदेश बेहतर पुलिस कार्यप्रणाली को प्रोत्साहित करेगा. जानें विस्तार से...

donald-trump-signs-order-on-police-reforms-order-does-not-mention-racism
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 10:59 PM IST

वाशिंगटन : अफ्रीकी-अमेरिकी जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस हिरासत में मौत के बाद राष्ट्रीय स्तर पर हुए विरोध प्रदर्शनों के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक शासकीय आदेश पर हस्ताक्षर किया और कहा कि यह आदेश बेहतर पुलिस कार्यप्रणाली को प्रोत्साहित करेगा.

हालांकि ट्रंप ने पुलिस कार्रवाई में काले पुरुषों एवं महिलाओं की हत्या के बाद नस्लवाद को लेकर देशभर छिड़ी बहस का कोई जिक्र नहीं किया.

ट्रंप ने रोज गार्डन में आदेश पर हस्ताक्षर करने के लिए आयोजित समारोह से पहले पुलिस कार्रवाई में मारे गए कई काले अमेरिकियों के परिवारों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की.

ट्रम्प ने कहा कि वह लोगों की मौत होने और शोक संतप्त परिवारों के लिए दु:ख प्रकट करते हैं.

हालांकि, इसके बाद उन्होंने अपना लहजा बदलते हुए कहा कि 'हमारी रक्षा करने वाली पुलिस' के बहादुर पुरुषों एवं महिलाओं को सम्मान एवं समर्थन दिए जाने की आवश्यकता है.

उन्होंने कहा कि 'भरोसेमंद' पुलिसकर्मियों के बीच अत्यधिक बल प्रयोग करने वाले पुलिसकर्मियों की संख्या 'बहुत कम' है.

ट्रंप ने कहा, 'अपराध कम करना और मानकों में सुधार विरोधाभासी लक्ष्य नहीं हैं.'

ट्रंप ने शांतिपूर्ण प्रदर्शनों के दौरान हिंसा करने वाले लोगों की निंदा की और लोगों की नि:स्वार्थ सेवा करने वाले पुलिसकर्मियों की प्रशंसा की.

ट्रंप के शासकीय आदेश के तहत एक ऐसा डेटाबेस तैयार किया जाएगा, जो उन पुलिस अधिकारियों की जानकारी रखेगा, जिनके खिलाफ अत्यधिक बल प्रयोग की शिकायतें है.

वाशिंगटन : अफ्रीकी-अमेरिकी जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस हिरासत में मौत के बाद राष्ट्रीय स्तर पर हुए विरोध प्रदर्शनों के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक शासकीय आदेश पर हस्ताक्षर किया और कहा कि यह आदेश बेहतर पुलिस कार्यप्रणाली को प्रोत्साहित करेगा.

हालांकि ट्रंप ने पुलिस कार्रवाई में काले पुरुषों एवं महिलाओं की हत्या के बाद नस्लवाद को लेकर देशभर छिड़ी बहस का कोई जिक्र नहीं किया.

ट्रंप ने रोज गार्डन में आदेश पर हस्ताक्षर करने के लिए आयोजित समारोह से पहले पुलिस कार्रवाई में मारे गए कई काले अमेरिकियों के परिवारों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की.

ट्रम्प ने कहा कि वह लोगों की मौत होने और शोक संतप्त परिवारों के लिए दु:ख प्रकट करते हैं.

हालांकि, इसके बाद उन्होंने अपना लहजा बदलते हुए कहा कि 'हमारी रक्षा करने वाली पुलिस' के बहादुर पुरुषों एवं महिलाओं को सम्मान एवं समर्थन दिए जाने की आवश्यकता है.

उन्होंने कहा कि 'भरोसेमंद' पुलिसकर्मियों के बीच अत्यधिक बल प्रयोग करने वाले पुलिसकर्मियों की संख्या 'बहुत कम' है.

ट्रंप ने कहा, 'अपराध कम करना और मानकों में सुधार विरोधाभासी लक्ष्य नहीं हैं.'

ट्रंप ने शांतिपूर्ण प्रदर्शनों के दौरान हिंसा करने वाले लोगों की निंदा की और लोगों की नि:स्वार्थ सेवा करने वाले पुलिसकर्मियों की प्रशंसा की.

ट्रंप के शासकीय आदेश के तहत एक ऐसा डेटाबेस तैयार किया जाएगा, जो उन पुलिस अधिकारियों की जानकारी रखेगा, जिनके खिलाफ अत्यधिक बल प्रयोग की शिकायतें है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.