ETV Bharat / international

दसवीं बार दादा बने डोनाल्ड ट्रंप - Trump became grandfather for the tenth time

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे एरिक की पत्नी लारा के पुत्री को जन्म दिया है. इस बच्ची के जन्म लेने के साथ ही ट्रंप दसवीं बार दादा बन गए हैं.

ट्रंप (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Aug 21, 2019, 4:23 AM IST

Updated : Sep 27, 2019, 5:40 PM IST

न्यूयार्क: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने बेटे एरिक की पत्नी लारा के पुत्री को जन्म देने पर दसवीं बार दादा बन गए हैं.

राष्ट्रपति के पुत्र ने सोमवार को आधी रात से थोड़ी देर पहले ट्वीट किया, 'लारा ली ट्रंप और मैं, कैरोलीना डोरोथी ट्रंप का इस दुनिया में स्वागत कर रोमांचित महसूस कर रहे हैं. हम तुम्हें पहले से ही बहुत प्यार करते हैं.

etv bharat
सूचना आधारित ट्वीट

एरिक और लारा की यह दूसरी संतान है. उनकी पहली संतान एरिक ल्यूक ट्रंप इस सितंबर को दो साल का हो जाएगी.

राष्ट्रपति को तीन अलग अलग महिलाओं से पांच बच्चे हैं.

उनकी दो सबसे बड़ी संतानों डोनाल्ड जूनियर और इवांका के क्रमश: पांच और तीन बच्चे हैं.

पढ़ें- ट्रंप की इमरान को नसीहत, कश्मीर मुद्दे पर भारत के खिलाफ संभलकर बयानबाजी करे पाकिस्तान

एरिक ट्रंप (35) डोनाल्ड ट्रंप के तीसरे नंबर के बच्चे हैं. वह द ट्रंप ऑर्गनाइजेशन में अपने बड़े भाई डोनाल्ड जूनियर के साथ वरिष्ठ कार्यकारी हैं.

लारा ट्रंप पत्रकार रह चुकी हैं और वह पशु कल्याण कार्यों से जुड़ी हैं. वह अपने पति के साथ एरिक ट्रंप फाउंडेशन संभालती हैं जो बच्चों के अस्पतालों को धन मुहैया कराता है.

न्यूयार्क: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने बेटे एरिक की पत्नी लारा के पुत्री को जन्म देने पर दसवीं बार दादा बन गए हैं.

राष्ट्रपति के पुत्र ने सोमवार को आधी रात से थोड़ी देर पहले ट्वीट किया, 'लारा ली ट्रंप और मैं, कैरोलीना डोरोथी ट्रंप का इस दुनिया में स्वागत कर रोमांचित महसूस कर रहे हैं. हम तुम्हें पहले से ही बहुत प्यार करते हैं.

etv bharat
सूचना आधारित ट्वीट

एरिक और लारा की यह दूसरी संतान है. उनकी पहली संतान एरिक ल्यूक ट्रंप इस सितंबर को दो साल का हो जाएगी.

राष्ट्रपति को तीन अलग अलग महिलाओं से पांच बच्चे हैं.

उनकी दो सबसे बड़ी संतानों डोनाल्ड जूनियर और इवांका के क्रमश: पांच और तीन बच्चे हैं.

पढ़ें- ट्रंप की इमरान को नसीहत, कश्मीर मुद्दे पर भारत के खिलाफ संभलकर बयानबाजी करे पाकिस्तान

एरिक ट्रंप (35) डोनाल्ड ट्रंप के तीसरे नंबर के बच्चे हैं. वह द ट्रंप ऑर्गनाइजेशन में अपने बड़े भाई डोनाल्ड जूनियर के साथ वरिष्ठ कार्यकारी हैं.

लारा ट्रंप पत्रकार रह चुकी हैं और वह पशु कल्याण कार्यों से जुड़ी हैं. वह अपने पति के साथ एरिक ट्रंप फाउंडेशन संभालती हैं जो बच्चों के अस्पतालों को धन मुहैया कराता है.

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Sep 27, 2019, 5:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.