ETV Bharat / international

अमेरिका में कोरोना का प्रकोप बढ़ा, कब्रिस्तानों में कम पड़ रही जगह

कोरोना वायरस (कोविड-19) के कारण अमेरिका में हालात काफी खराब हो चुके हैं. वायरस का प्रकोप इतना बढ़ गया है कि अंत्येष्टि स्थलों में शवों के लिए जगह तक नहीं बची है. कैलिफोर्निया के कॉन्टिनेंटल फ्यूनरल होम में प्रतिदिन औसतन 30 शव लाए जा रहे हैं, जो सामान्य से छह गुना अधिक है.

dead bodies
कोविड19 का प्रकोप
author img

By

Published : Jan 3, 2021, 1:44 PM IST

लॉस एंजिलिस : अमेरिका में कोरोना वायरस के कारण हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. वायरस का प्रकोप इतना बढ़ गया है कि अंत्येष्टि स्थलों में शवों के लिए जगह तक नहीं बची है. दक्षिण कैलिफोर्निया में अंत्येष्टि स्थलों के एक संगठन की ओर से कहा गया है कि उन्हें शोक संतप्त परिवारों को लौटाना पड़ रहा है, क्योंकि यहां शवों के ढेर लग रहे हैं तथा अब और शवों के लिए जगह नहीं बची है.

लॉस एंजिलिस में कॉन्टिनेंटल फ्यूनरल होम की माग्दा मेल्डोनाडो ने कहा, इस क्षेत्र में मैं बीते 40 साल से काम कर रही हूं और मैंने इससे पहले कभी नहीं सोचा था कि ऐसा कुछ भी हो सकता है. हमें परिवारों को कहना पड़ रहा है कि हम उनके परिजन को यहां नहीं रख सकते.

पढ़ें : असांजे के अमेरिका प्रत्यर्पण पर फैसला सुनाएगी ब्रिटेन की अदालत

जॉन हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के आंकड़ों के मुताबिक, अमेरिका में कोविड-19 के कारण 3,50,000 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि देश में दो करोड़ से अधिक लोग वायरस से संक्रमित हैं.

मेल्डोनाडो ने बताया कि कॉन्टिनेंटल फ्यूनरल होम में प्रतिदिन औसतन 30 शव लाए जा रहे हैं, जो सामान्य से छह गुना अधिक है. अधिकतर अंत्येष्टि स्थलों में यही स्थिति है. कैलिफोर्निया के लॉस एंजिलिस काउंटी में अब तक दस हजार संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

लॉस एंजिलिस : अमेरिका में कोरोना वायरस के कारण हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. वायरस का प्रकोप इतना बढ़ गया है कि अंत्येष्टि स्थलों में शवों के लिए जगह तक नहीं बची है. दक्षिण कैलिफोर्निया में अंत्येष्टि स्थलों के एक संगठन की ओर से कहा गया है कि उन्हें शोक संतप्त परिवारों को लौटाना पड़ रहा है, क्योंकि यहां शवों के ढेर लग रहे हैं तथा अब और शवों के लिए जगह नहीं बची है.

लॉस एंजिलिस में कॉन्टिनेंटल फ्यूनरल होम की माग्दा मेल्डोनाडो ने कहा, इस क्षेत्र में मैं बीते 40 साल से काम कर रही हूं और मैंने इससे पहले कभी नहीं सोचा था कि ऐसा कुछ भी हो सकता है. हमें परिवारों को कहना पड़ रहा है कि हम उनके परिजन को यहां नहीं रख सकते.

पढ़ें : असांजे के अमेरिका प्रत्यर्पण पर फैसला सुनाएगी ब्रिटेन की अदालत

जॉन हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के आंकड़ों के मुताबिक, अमेरिका में कोविड-19 के कारण 3,50,000 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि देश में दो करोड़ से अधिक लोग वायरस से संक्रमित हैं.

मेल्डोनाडो ने बताया कि कॉन्टिनेंटल फ्यूनरल होम में प्रतिदिन औसतन 30 शव लाए जा रहे हैं, जो सामान्य से छह गुना अधिक है. अधिकतर अंत्येष्टि स्थलों में यही स्थिति है. कैलिफोर्निया के लॉस एंजिलिस काउंटी में अब तक दस हजार संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.