ETV Bharat / international

ब्राजील : कोविड वैक्सीन के वॉलिंटियर की मौत, ऑक्सफोर्ड ने जारी रखा ट्रायल - कोविड ट्रायल के एक वॉलिंटियर

ब्राजील की हेल्थ अथॉरिटी अनविसा ने जानकारी दी कि कोविड ट्रायल के एक वॉलिंटियर की मौत हो गई है. एस्ट्राजेनेका के प्रवक्ता ने शख्स की मौत की रिपोर्ट पर टिप्पणी करने से मना कर दिया और जानकारी दी है कि ट्रायल जारी रहेगा.

ब्राजील : कोविड वैक्सीन के वॉलिंटियर की मौत, ट्रायल जारी
ब्राजील : कोविड वैक्सीन के वॉलिंटियर की मौत, ट्रायल जारी
author img

By

Published : Oct 22, 2020, 8:36 AM IST

ब्राजीलिया : एस्ट्राजेनेका और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के वैक्सीन ट्रायल में एक वॉलिंटियर की मौत हो गई है. ब्राजील की स्वास्थ्य एजेंसी एनविसा ने घोषणा की है कि परीक्षण जारी रहेगा.

हालांकि, यह बात साफ नहीं है कि ट्रायल के दौरान उस वॉलिंटियर को वैक्सीन का शॉट मिला था या नहीं. एनविसा ने प्राइवेसी कारणों का हवाला देते हुए ज्यादा जानकारी साझा करने से इंकार किया है.

ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय ने अपने एक बयान में बताया कि सभी महत्वपूर्ण चिकित्सीय घटनाएं, चाहे उसमें भाग लेने वाला समूह कंट्रोल ग्रुप में हो, या फिर कोविड-19 वैक्सीन ग्रुप में, सबकी व्यक्तिगत रूप से समीक्षा की जाती है.

बयान में कहा गया कि ब्राजील में इस मामले की सफलतापूर्वक जांच के बाद, क्लीनिकल ट्रायल और हर व्यक्ति की जांच को लेकर कोई चिंता नहीं है. ब्राजील के रेगुलेटर ने सिफारिश की है कि परीक्षण जारी रहना चाहिए.

पढ़ें : ऑक्सफोर्ड कोविड-19 वैक्सीन के परिणाम सबसे बेहतर : डीसीजीआई

स्थानीय मीडिया ने बताया कि वैक्सीन बनाने वाली कंपनी एस्ट्राजेनेका के प्रवक्ता ने वॉलिंटियर की मौत की रिपोर्ट पर टिप्पणी करने से मना कर दिया. हालांकि, उन्होंने ट्रायल की वजह से कुछ भी न होने के संकेत जरूर दिए.

प्रवक्ता ने कहा कि हम ऑक्सफोर्ड वैक्सीन के चल रहे परीक्षण में व्यक्तिगत मामलों पर टिप्पणी नहीं कर सकते क्योंकि हम चिकित्सा गोपनीयता और क्लीनिकल ट्रायल नियमों का कड़ाई से पालन करते हैं, लेकिन हम पुष्टि कर सकते हैं कि सभी आवश्यक समीक्षा प्रक्रियाओं का पालन किया गया है.

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के नवीनतम अपडेट के अनुसार, ब्राजील में अब तक 5,273,954 कोरोना मामलों की पुष्टि हुई है. और 154,837 लोग वायरस से मारे जा चुके हैं.

ब्राजीलिया : एस्ट्राजेनेका और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के वैक्सीन ट्रायल में एक वॉलिंटियर की मौत हो गई है. ब्राजील की स्वास्थ्य एजेंसी एनविसा ने घोषणा की है कि परीक्षण जारी रहेगा.

हालांकि, यह बात साफ नहीं है कि ट्रायल के दौरान उस वॉलिंटियर को वैक्सीन का शॉट मिला था या नहीं. एनविसा ने प्राइवेसी कारणों का हवाला देते हुए ज्यादा जानकारी साझा करने से इंकार किया है.

ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय ने अपने एक बयान में बताया कि सभी महत्वपूर्ण चिकित्सीय घटनाएं, चाहे उसमें भाग लेने वाला समूह कंट्रोल ग्रुप में हो, या फिर कोविड-19 वैक्सीन ग्रुप में, सबकी व्यक्तिगत रूप से समीक्षा की जाती है.

बयान में कहा गया कि ब्राजील में इस मामले की सफलतापूर्वक जांच के बाद, क्लीनिकल ट्रायल और हर व्यक्ति की जांच को लेकर कोई चिंता नहीं है. ब्राजील के रेगुलेटर ने सिफारिश की है कि परीक्षण जारी रहना चाहिए.

पढ़ें : ऑक्सफोर्ड कोविड-19 वैक्सीन के परिणाम सबसे बेहतर : डीसीजीआई

स्थानीय मीडिया ने बताया कि वैक्सीन बनाने वाली कंपनी एस्ट्राजेनेका के प्रवक्ता ने वॉलिंटियर की मौत की रिपोर्ट पर टिप्पणी करने से मना कर दिया. हालांकि, उन्होंने ट्रायल की वजह से कुछ भी न होने के संकेत जरूर दिए.

प्रवक्ता ने कहा कि हम ऑक्सफोर्ड वैक्सीन के चल रहे परीक्षण में व्यक्तिगत मामलों पर टिप्पणी नहीं कर सकते क्योंकि हम चिकित्सा गोपनीयता और क्लीनिकल ट्रायल नियमों का कड़ाई से पालन करते हैं, लेकिन हम पुष्टि कर सकते हैं कि सभी आवश्यक समीक्षा प्रक्रियाओं का पालन किया गया है.

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के नवीनतम अपडेट के अनुसार, ब्राजील में अब तक 5,273,954 कोरोना मामलों की पुष्टि हुई है. और 154,837 लोग वायरस से मारे जा चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.