वॉशिंगटन : आज दुनिया वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से त्रस्त है. अमेरिका से लेकर रूस, ब्रिटेन, भारत चीन, इटली सहित सभी मु्ल्क कोरोना को खत्म करने की दिशा में काम कर रहे हैं. इसी बीच ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपने बयान में कहा है कि उनका देश ब्रिटेन एक वैध कोरोना वायरस वैक्सीन की तलाश में जुटा है.
उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही वैक्सीन तैयार कर ली जाएगी, लेकिन इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि ऐसा होगा ही.
विश्व में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. अब तक इसके संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर दो लाख 87 हजार 332 तक जा पहुंची है. वहीं इस वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 42 लाख 56 हजार 22 है.
वर्ल्डोमीटर के आंकड़ो के मुताबिक अब तक विश्व में 15 लाख 27 हजार 517 मरीज इस लाइलाज बीमारी से जंग जीत चुके हैं और वे सभी अपने-अपने घर जा चुके हैं.
वर्ल्डोमीटर ने बताया कि पूरे विश्व में कोरोना के 24 लाख 41हजार 173 एक्टिव मरीज है. जिनका इलाज चल रहा है.
विश्व के देशों में कोरोना का कहर-
आपको बता दें कि दुनिया का सबसे ताकतवर देश अमेरिका को कोरोना वायरस ने पस्त कर दिया है. यहां कोरोना वायरस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या 81 हजार के पार हो गई है. वर्ल्डोमीटर द्वारा जारी नवीनतम आंकड़ों में कहा गया, यूएस में कोविड-19 संक्रमण के चलते अब तक यहां कुल 80 हजार 795 लोगों की मौत हो चुकी है.
वहीं, देश में महामारी ने अब तक कुल 13 लाख 85 हजार 834लोगों को अपनी चपेट में लिया है.
अमेरिका में न्यूयॉर्क स्टेट कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित हुआ है. कोविड-19 संक्रमण के अकेले यहां 27 हजार 3 मौतों के साथ कुल तीन लाख 47 हजार 151 मामले सामने आए हैं.