वॉशिंगटन : अमेरिका में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या 40 हजार से अधिक हो गई.
जॉन हॉपकिंस विश्वविद्यालय की तालिका में यह आंकड़ा बताया गया है.
तालिका के मुताबिक, देश में 40,585 लोगों की मौत हुई है जिनमें से आधे मामले न्यूयॉर्क से हैं.
17 अप्रैल को 540 अतिरिक्त लोगों की मौत हुई जो 'पूर्व जितनी अधिक नहीं थी' लेकिन यह बताती है कि स्वास्थ्य संकट अब भी खत्म नहीं हुआ है. न्यूयॉर्क में 15 अप्रैल को 606 मौत हुई थी जो उस वक्त 10 दिनों के लिहाज से सबसे कम थी.
पढ़ें:न्यूयॉर्क में दो हफ्ते में पहली बार मृतकों की संख्या एक दिन में 550 के अंदर रही
इन 540 मौतों में से 504 लोगों ने अस्पताल में और 36 ने नर्सिंग होम में दम तोड़ा जिसे भयानक बताया गया क्योंकि सभी संवेदनशील लोग एक ही जगह थे.