वॉशिंगटान : दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 17 लाख के पार पहुंच गई है. वहीं इससे मरने वालों की संख्या एक लाख के पार पहुंच गई है. यह वायरस दुनिया के 205 से ज्यादा देशों और क्षेत्रों में फैल चुका है. 2019 के दिसंबर माह के अंत में चीन से इस वायरस के पहले केस सामने आए थे. हालांकि चीन में अब नए केस आना लगभग बंद हो गए हैं. बता दें कि कुल संक्रमितों में से 404,031 लोगों को स्वस्थ हो जाने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
इस वायरस से यूरोपीय देश और अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित है. अमेरिका में इस वायरस से 20,577 लोगों की मौत हो चुकी है और 532,879 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. संक्रमण के कारण मौतों के मामले में अमेरिका ने इटली और स्पेन को भी पीछे छोड़ दिया है.
इटली में 19 हजार से ज्यादा मृत
अमेरिका के बाद इटली सबसे ज्यादा प्रभावित है. इस देश में अब तक 19,468 लोगों की मौत हो चुकी है और 152,271 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं.
इटली से ज्यादा स्पेन में संक्रमित
कोरोना वायरस से तीसरे नबंर पर सबसे ज्यादा मौतें स्पेन में ही हुई हैं. हालांकि इस देश में संक्रमितों की संख्या इटली से भी ज्यादा है. स्पेन में कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण 16,606 लोगों की मौत हुई है और 163,027 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं.
कोरोना वायरस से संक्रमण और मृत्यु के आंकड़े वर्ल्डोमीटर नाम की एक वेबसाइट से लिए गए हैं. यह वेबसाइट दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमणो और मौतों को ट्रैक करती है