न्यूयॉर्क : अमेरिका में कोरोना वायरस के संक्रमण मामलों की संख्या 18 लाख के पार पहुंच गई है. इस बीमारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 18,08,291 हो गई है. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग ने यह जानकारी दी.
स्थानीय समाचार में बताया गया कि आंकड़ों के अनुसार सोमवार को इस बीमारी से हुई मौतों की संख्या 1,05,003 तक पहुंच गई है.
पढ़ें : अमेरिका की सड़कों पर अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी : ट्रंप
आंकड़ों ने दर्शाया कि न्यूयॉर्क 3,71,711 सकारात्मक मामलों और 29,833 मौतों के साथ इस बीमारी से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य बना हुआ है. संक्रमण के एक लाख से अधिक मामले वाले अन्य राज्यों में न्यूजर्सी, इलिनोइस, कैलिफोर्निया और मैसाचुसेट्स शामिल हैं.