वॉशिंगटन : चीन के वुहान शहर से फैले जानलेवा कोरोना वायरस से दुनियाभर में 2.44 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. विश्वभर में कोरोना वायरस से संक्रमण के कराण 2,44,778 लोगों की जान गई है. वहीं 34,84,176 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. आंकड़ों के मुताबिक दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमित 10 लाख से अधिक लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. आंकड़े वर्ल्डोमीटर (Worldometer) से लिए गए हैं.
इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका है. अमेरिका में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 11 लाख के पार पहुंच गई है और अब तक कुल 67,444 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हुई है.
ब्रिटेन में 28 हजार से ज्यादा मृत
ब्रिटेन में कोरोना वायरस से संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 28,000 के पार हो गई है. देश में कुल 1,129,907 लोगों की जांच की गई है.
इटली में सोमवार से होगा ऐंटीबॉडी टेस्ट
इटली कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में से एक है. वहां सोमवार से ऐंटीबॉडी टेस्टिंग की जाएगी. देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के कारण कुल 28,710 लोगों की मौत हुई है जो अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा है.
स्पेन में 2.45 लाख संक्रमित
अमेरिका के बाद स्पेन में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या सबसे ज्यादा है. देश में 2,45,567 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित है. वहीं संक्रमण के कारण कुल 25,100 लोगों की मौत हुई है. बता दें कि स्पेन में कोरोना वायरस से संक्रमित 146,233 लोग ठीक भी हो चुके हैं.
फ्रांस में 24 हजार से ज्यादा मृत
फ्रांस में कोरोना संक्रमण के कारण 24,594 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में 167,346 कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए फ्रांस की सरकार ने वहां 24 जुलाई तक के लिए स्वास्थ्य आपातकाल घोषित कर दिया है.
जर्मनी से आए 1.62 लाख केस
जर्मनी में 793 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. नए केस आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या 1,62,496 हो गई है. देश में संक्रमण के कारण अब तक 6,649 लोगों की मौत हुई है. एक दिन पहले जर्मनी से 945 नए केस आए थे. बता दें कि संक्रमितों में से 1,30,000 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है.
पाकिस्तान में 432 मृत
पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमण के कारण 432 लोगों की मौत हुई है. देश में 18 हजार से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. स्थानीय अखबार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पांजाब प्रांत में 6854 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. सिंध में 7102, खैबर पख्तूनख्वा में 2907 और बलूचिस्तान में 1172 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं.
पढ़ें-ट्रंप का अनुमान, देश में कोरोना से एक लाख से कम मौतें होंगी