वॉशिंगटन : कोरोना महामारी से पूरी दुनिया लड़ रही है. वहीं अमेरिकी इस महामारी से बुरी तरह से प्रभावित है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 2,502 लोगों की मौत हुई. अमेरिका के जॉन्स हॉप्किन्स विश्वविद्यालय ने बुधवार को यह जानकारी दी.
अमेरिका में रविवार और सोमवार को मृतकों की संख्या कम रहने के बाद पिछले दो दिन से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ गई है. बाल्टीमोर स्थित विश्वविद्यालय के अनुसार, देश में इस संक्रामक रोग से अब तक कम से कम 60,853 लोग जान गंवा चुके हैं. वहीं देश में इस महामारी से 10 लाख 64 हजार से अधिक लोग संक्रमित हैं.
अमेरिका का न्यूयॉर्क राज्य देश में कोरोना का केंद्र बना हुआ है. राज्य में 23,474 लोगों की मौत हो चुकी है और तीन लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं.
पढ़ें : कोविड-19 : ट्रंप का आरोप, चीन के कारण नर्क से गुजर रहे 184 देश
चीन के वुहान शहर से फैले इस वायरस से दुनियाभर में 32 लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं और 2,28,224 लोगों की मौत हो चुकी है.